दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उपराज्यपाल किरण बेदी पुडुचेरी से हटाईं गईं, तमिलिसाई सौंदरराजन को प्रभार - Lieutenant Governor of Puducherry

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी को उनके पद से मुक्त कर दिया. पुडुचेरी की उपराज्यपाल के रूप में तमिलसाई सौंदरराजन को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

पुडुचेरी से हटाईं गईं उपराज्यपाल किरण बेदी
पुडुचेरी से हटाईं गईं उपराज्यपाल किरण बेदी

By

Published : Feb 16, 2021, 9:16 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 10:57 PM IST

नई दिल्ली : किरण बेदी को पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से हटा दिया गया है. बेदी के स्थान पर तमिलसाई सौंदरराजन को पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

तमिलसाई सौंदरराजन फिलहाल तेलंगाना के राज्यपाल के रूप में काम कर रही हैं. राष्ट्रपति कार्यालय से जारी सूचना के मुताबिक तमिलसाई सौंदरराजन पुडुचेरी की उपराज्यपाल होंगी.

पुडुचेरी से हटाईं गईं उपराज्यपाल किरण बेदी

गौरतलब है कि वी नारायणसामी सरकार से कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद पुडुचेरी में उत्पन्न हो गया है. राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता अजय कुमार सिंह द्वारी जारी की गयी संक्षिप्त विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि किरण बेदी 'अब पुडुचेरी की उपराज्यपाल नहीं रहेंगी.'

वह पुडुचेरी के उपराज्यपाल की नियमित व्यवस्था होने तक इस पद पर रहेंगी. राष्ट्रपति का आदेश राजनीतिक संकट के बीच आया है जहां सत्तारूढ़ काग्रेस सरकार मंगलवार को एक और विधायक के पार्टी छोड़ने के बाद अल्पमत में आ गयी. बता दें कि बेदी और नारायणसामी के बीच कई मुद्दों पर टकराव रहा है.

राजनीतिक उथल-पुथल के बीच विपक्ष ने मौके का फायदा उठाया और उसने यह कहते हुए नारायणसामी का इस्तीफा मांगा कि उनकी सरकार अल्पमत में हैं . लेकिन नारायणसामी ने यह कहते हुए इस्तीफा देने से इनकार कर दिया कि उनकी सरकार को विधानसभा में बहुमत प्राप्त है. अगले कुछ ही महीने में विधानसभा का चुनाव है.

चार विधायकों के इस्तीफे के बाद 33 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस का संख्या बल 10 रह गया है जिसमें अध्यक्ष भी शामिल हैं. . उसके सहयोगी दल द्रमुक के तीन सदस्य हैं जबकि एक निर्दलीय विधायक का समर्थन भी सरकार को प्राप्त है. विपक्ष के पास 14 विधायक हैं.

राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय कुमार ने एक बयान में कहा, 'राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि डॉ. किरण बेदी अब पुडुचेरी की उपराज्यपाल नहीं रहेंगी . उन्होंने तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन को अपने दायित्वों का निर्वहन करने के साथ ही पुडुचेरी के उपराज्यपाल की जिम्मेदारी निभाने के लिए नियुक्त किया है. यह नयी जिम्मेदारी उनके नये उपराज्यपाल के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद से प्रभावी हो जाएगी और वह पुडुचेरी के उपराज्यपाल की नियमित व्यवस्था किए जाने तक इस पद पर रहेंगीं.'

Last Updated : Feb 16, 2021, 10:57 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details