पुडुचेरी :पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी ने कहा है कि तमिलिसाई सौंदर्यराजन दक्ष एवं अनुभवी महिला हैं, जिसका लाभ केंद्र शासित प्रदेश को मिलेगा.
तमिलिसाई सौंदर्यराजन तेलंगाना की राज्यपाल हैं और उन्हें पुडुचेरी की उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
बेदी को राष्ट्रपति के आदेश से 16 फरवरी को उपराज्यपाल के पद से हटा दिया गया था. उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा कि नई उपराज्यपाल दक्ष एवं अनुभवी हैं. मुझे भरोसा है कि इससे पुडुचेरी को बहुत लाभ होगा.
पढ़ें :प्रधानमंत्री की 'परीक्षा पे चर्चा' में शामिल होंगे माता-पिता और शिक्षक
सूत्रों ने बताया कि बेदी राजभवन में रह रही हैं और अगले कुछ दिनों में पुडुचेरी से दिल्ली जाएंगी.
बेदी चार साल से अधिक समय तक पुडुचेरी की उपराज्यपाल रहीं और उनकी कई चिंताओं में केंद्र शासित प्रदेश में भूजल स्तर की रक्षा करना एवं बिना बाधा स्वच्छ भारत अभियान को लागू करना था.