अलीगढ़: जिले के थाना देहली गेट क्षेत्र में किन्नरों द्वारा युवक का गुप्तांग काटने का मामला सामने आया है. घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है. पीड़ित युवक के परिजनों ने थाना देहली गेट पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
युवक का काटा गुप्तांग
बताया जा रहा है कि बिलाल मस्जिद गली नंबर चार निवासी शानू किन्नरों के साथ शादी समारोह में ढोलक बजाने व नाचने का काम करता है. पुलिस के अनुसार शानू मंगलवार को किन्नरों के साथ खैर रोड पर नेग मांगने गया था. वहां किसी बात को लेकर किन्नर से विवाद हो गया. आरोप है कि किन्नारों ने उसे कमरे में बंद कर दिया और धारदार हथियार से गुप्तांग काट दिया. वहीं खून से लथपथ शानू अचेत हो गया. आरोपी किन्नर मौके से फरार हो गए. होश आने पर शानू ने अपने परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने गंभीर हालत में शानू को लेकर थाने पहुंचे. वहां से पुलिसकर्मियों ने शानू को उपचार के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर थाना देहली गेट पुलिस ने आरोपी किन्नर गुड्डी और राजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.