दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Delivery In Train: चलती ट्रेन में प्रसव पीड़ा से कराह रही थी महिला, किन्नरों ने कराई डिलीवरी - Jamui News

Transgender Viral Video किन्नरों की मदद से हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में महिला की डिलीवरी (Delivery of Woman in Train) कराई गई. दरअसल, हावड़ा से लखीसराय लौट रही गर्भवती महिला ट्रेन में लेबर पेन की वजह से कराह रही थी. उसको दर्द में देखकर वहां मौजूद किन्नरों ने उसकी मदद की. जिस वजह से उसका ट्रेन में ही प्रसव कराया गया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

किन्नरों ने ट्रेन में कराई डिलीवरी
किन्नरों ने ट्रेन में कराई डिलीवरी

By

Published : Jan 18, 2023, 1:12 PM IST

किन्नरों ने ट्रेन में कराई डिलीवरी

जमुई:बिहार के जमुई में महिला ने ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया (Delivery in Train) है.जसीडीह रेलखंड के जमुई रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस में प्रसव पीड़ा से कराह रही एक गर्भवती महिला को किन्नरों ने सकुशल ट्रेन में ही डिलीवरी करवाई है. बताया जा रहा है कि गर्भवती महिला अपने पति के साथ सफर कर रही थी. महिला को रास्ते में ही लेबर पेन शुरू हो गया, लेकिन कोच में मौजूद अन्य महिलाओं ने उसकी कोई मदद नहीं की. इतने में किन्नर मदद के लिए सामने आईं.

पढ़ें-सिवान रेलवे स्टेशन पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म, आरपीएफ ने की मदद

लेबर पेन से चीख रही थी महिला :बताया जाता है कि बिहार के जमुई जिले के झाझा-जसीडीह रेल खंड में हावड़ा जनशताबदी एक्स्प्रेस के डी5 कोच में बिहार कि शेखपुरा जिले की रहने वाली महिला यात्री सफर कर रही थी. अचानक ट्रेन में यात्रा के दौरान महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी. बताया जाता है कि ट्रेन जैसे ही लखीसराय जाने के दौरान जसीडीह रेलवे स्टेशन से खुली तो महिला को दर्द होने लगा.

चलती ट्रेन में भगवान बनकर किन्नर आई : इस दौरान महिला के साथ सफर कर रहे उनके पति और रिश्तेदारों को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें. बोगी में महिला यात्रियों के साथ कई महिला यात्री भी मौजूद थीं. लेकिन उन्हें भी कुछ नहीं सूझा. इस दौरान उसी ट्रेन में यात्रियों से गीत गाकर पैसे मांग रही किन्नरों की नजर लेबर पेन से कराह रही गर्भवती महिला पर पड़ी. जिसके बाद किन्नरों का दिल पसीज गया और वह गर्भवती महिला के पास पहुंच गई और उसकी मदद की पेशकश की.

चलती ट्रेन में किन्नरों ने डिलीवरी करवाई :इसके बाद किन्नरों ने पहल करते हुए महिला की ट्रेन में ही डिलीवरी करवाई. दरअसल, जैसे ही किन्नरों ने महिला को दर्द में देखा, वे उसे बाथरूम में ले गई और वहां सुरक्षित प्रसव कराया. महिला ने एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया है. इसके बाद सभी किन्नरों ने नवजात बच्चे को गोद में लेकर उसे आशीर्वाद दिया. महिला के बेटे को जन्म देने पर किन्नर काफी खुश थे.

किन्नरों ने कराई डिलीवरी: अमूमन ट्रेन में किन्नरों को देखकर लोग मुंह फेर लेते हैं. लोगों को लगता है कि कहीं वो उनके साथ बदसलूकी ना कर दें. हालांकि इस बार हर कोई किन्नरों की जमकर तारीफ कर रहा है. बच्चे के जन्म के बाद नवजात के माता-पिता ने किन्नरों के प्रति कृतज्ञता जताई. उनका कहना है कि क्यूल-जसीडीह रेलखंड पर किन्नरों की टीम वास्तव में उनके लिए भगवान बनकर आईं. किन्नकों की मदद के कारण ही सफलतापूर्वक प्रसव हो पाया. वहीं इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. किन्नरों के द्वारा किए गए इस कार्य को लोग खूब सराह रहे हैं. लोग उनके इस कदम पर वाह-वाह कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details