भोपाल :बकरा ईद को लेकर राजधानी में तैयारियां जोरो शोरों पर हैं. स्थानीय बाजारों में खरीददारों की भीड़ उमड़ती जा रही है. पर्व को खास तरीके से मनाने के लिए लोग नए कपड़ों सहित अपनी अन्य जरुरत की चीजों की खरीददारी करने में लगे हुए हैं. इस बीच पर्व के आकर्षण का केंद्र रहे बकरे को कुछ लोग महीनों पहले ही खरीद लेते हैं, जिसके बाद उसके खाने-पीने की व्यवस्था का खासा ख्याल रखा जाता है. वहीं, इन सबके बीच भोपाल में हर साल बकरों के हैवी वेट को लेकर एक कार्यक्रम रखा जाता है, जिसमें इस बार 171 वजनी बकरे ने बाजी मार ली.
शुक्रवार को भोपाल में बकरों को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नाम 'किंग ऑफ द किंग' रखा गया. इस कार्यक्रम में हैवी वेट के बकरे शामिल हुए थे, इनमें से भोपाल के एक बकरे ने 'किंग ऑफ द किंग' का खिताब हासिल किया. इससे पहले 2019 में भोपाल के ही 171 वजनी बकरे ने 'किंग ऑफ द किंग' का खिताब जीता था, जिसकी कीमत साढ़े आठ लाख रुपये थी.
किंग को मिला किंग ऑफ द किंग का खिताब
किंग ऑफ द किंग प्रतियोगिता में छह बकरे शामिल हुए. फर्स्ट आने वाले बकरे का वजन 176 किलो रहा. इस बकरे को किंग के नाम से पुकारा जाता है. किंग को ही किंग ऑफ द किंग का खिताब मिला. किंग बकरे को लाने के लिए लोडिंग ऑटो का सहारा लेना पड़ा. इसके अलावा प्रतियोगिता में जो अन्य बकरे शामिल हुए, वह 135 किलो से लेकर 155 किलो तक के थे.