लखनऊ :चित्रकूट की रहने वाली 28 वर्षीय युवती की पांच माह पहले शादी हुई थी. शादी के तीसरे ही दिन दुर्घटना में पैर कट गए. अपनी नई जिंदगी शुरू करने का सपना देख रही युवती की पैर कटने से मानो उसकी पूरी जिंदगी ही उजड़ गई. उसे चित्रकूट के डॉक्टरों ने किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के लिंब सेंटर (Limb Center of KGMU) जाने को कहा. जहां डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल मेडिसिन रिहैबिलिटेशन ने युवती का आर्टिफिशियल पैर लगाया. अब युवती फिर से अपने पैरों पर खड़ी हो गई है. ऐसे ही सैकड़ों लोगों को नया जीवन दे चुके केजीएमयू के लिंब सेंटर में रोजाना दर्जनों लोग कृत्रिम अंग लगवाने आते हैं और सस्ते दामों में वे अपना नया जीवन शुरू करते हैं.
केजीएमयू के लिंब सेंटर में तैनात डॉ. मयंक महेंद्रा ने बताया कि लिंब सेंटर में रोजाना कई तरह के केस आते हैं. किसी का हाई शुगर के चलते पैर या हाथ सड़ गया होता है तो किसी का पैर किसी इन्फेक्शन के चलते काटना पड़ता है. ज्यादत्तर सड़क दुर्घटना में घायल मरीज आते हैं जिनके अंग भंग होते हैं. कई तो ऐसे मरीज होते हैं जो अपने दोनों हाथ और पैर गवां चुके होते हैं. ऐसे लोगों की उम्मीद को हम टूटने नहीं देते हैं. यहां पर बेहतर इलाज मुहैया कराते हुए उन्हें कृत्रिम अंग लगा कर फिर से नई जिंदगी के लिए तैयार किया जाता है.