मेंगलुरु (दक्षिण कन्नड़) : दो दुर्लभ जालीदार मादा अजगरों (reticulated pythons) ने 50 अंडे दिए हैं और उन्हें पिलिकुला बायोलॉजिकल पार्क में इनक्यूबेट कर रहे हैं. जालीदार अजगर को दुनिया का सबसे लंबा सांप माना जाता है. ये सांप 30 फीट तक लंबे होते हैं. जालीदार अजगर इस क्षेत्र में दुर्लभ सांप हैं. वे ज्यादातर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में पाए जाते हैं.
पांच साल पहले चेन्नई से 5 जालीदार अजगर लाए गए थे. इनमें से कुछ ने पहले अंडे दिए थे, लेकिन अब 2 जालीदार अजगरों ने 50 अंडे दिए हैं. अंडों को मादा अजगर सेती है. दो दिन में चूजे निकल आएंगे. जैसा कि जालीदार अजगर दुर्लभ हैं, उनके क्यूब्स (बेबी अजगर) को जंगल में नहीं छोड़ा जाता. पिलिकुला बायोलॉजिकल पार्क के निदेशक एच. जयप्रकाश भंडारी ने कहा कि इन्हें पशु विनिमय योजना के तहत अन्य जरूरतमंद चिड़ियाघरों को दिया जाएगा.