दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

KIMS के डॉक्टरों ने बचाई जान, मरीज के रेक्टम में फंसा था टॉयलेट जेट स्प्रे - KIMS Hospital Hubli Karnataka

कर्नाटक के हुबली स्थित किम्स अस्पताल (KIMS Hospital) के डॉक्टरों ने एक दुर्लभ ऑपरेशन कर एक व्यक्ति की जान बचाई है. दरअसल उस व्यक्ति के मलाशय (rectum) में टॉयलेट जेट स्प्रे (Toilet jet spray) फंस गया था. जानिए क्या है पूरा मामला.

कर्नाटक के हुबली स्थित किम्स अस्पताल
कर्नाटक के हुबली स्थित किम्स अस्पताल

By

Published : Nov 22, 2021, 10:28 PM IST

हुबली : कर्नाटक के हुबली स्थित किम्स अस्पताल (KIMS Hospital) के डॉक्टरों उस समय हैरान रह गए जब एक व्यक्ति शनिवार तड़के तीन बजे इलाज कराने के लिए पहुंचा. उसके हाथ में टॉयलेट जेट स्प्रे का पाइप था. जेट स्प्रे उसके मलाशय में फंसा हुआ था. तुरंत उसे ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया.

किम्स के डॉक्टरों ने कहा कि हम मरीज को उस हालत में देखकर चौंक गए क्योंकि यह दुर्लभ और जटिल मामला था. हमने उसकी जान बचाने के लिए आपातकालीन सर्जरी की व्यवस्था करने कतई समय बर्बाद नहीं किया, क्योंकि वह उपकरण उसके मलाशय में फंसा था. शुरुआती परीक्षण के बाद डॉक्टरों की एक टीम ने मरीज का ऑपरेशन किया. कई घंटे की मेहनत के बाद डॉक्टरों को टॉयलेट जेट स्प्रे निकालने में सफलता मिली. वह अब गहन चिकित्सा इकाई (intensive care unit) में है और उसकी हालत स्थिर है.

दरअसल जब मरीज को उसके एक सहकर्मी ने अस्पताल में भर्ती कराया तो वह नशे की हालत में था. पूछताछ करने पर मरीज ने बताया कि शराब के नशे में उसने टॉयलेट जेट स्प्रे अपने मलाशय में डाल लिया. स्थिति को देखकर अस्पताल ने पहले मामला पुलिस के संज्ञान में लाना ज्यादा उचित समझा. अस्पताल ने एपीएमसी नवानगर थाने में मेडिको-लीगल केस दर्ज कराया.

पढ़ें- डॉक्टरों ने 25 साल के युवक को दी नई जिंदगी, सीने से 13.85 किलो का ट्यूमर निकाला

बताया जाता है कि मरीज निर्माण श्रमिक है और वह बैरीदेवराकोप्पा गांव (Bairidevarakoppa village) के निर्माण कार्य में शामिल था. उसके दोस्त का कहना था कि वह नशे में था और बाथरूम में गिर गया, जिससे उसका मलाशय घायल हो गया. वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details