दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रामबाग मुठभेड़: डीजीपी ने ‘हत्यारों’ को निर्दोष करार दिए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया - J&K DGP Dilbag Singh

जम्मू कश्मीर में रामबाग मुठभेड़ पर राज्य पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग तीनों आतंकवादियों को निर्दोष बता रहे हैं.

J&K DGP Dilbag Singh
जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह

By

Published : Nov 26, 2021, 2:11 AM IST

जम्मू : जम्मू कश्मीर में रामबाग मुठभेड़ पर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती द्वारा संदेह जताने के बाद राज्य पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह (Jammu and Kashmir police's director-general Dilbag Singh) ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग तीनों आतंकवादियों को निर्दोष बता रहे हैं.

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि मारे गए तीनों आतंकवादी एक पुलिस उप निरीक्षक, स्कूल प्रधानाध्यापक, शिक्षक और दो आम नागरिकों की हत्या में शामिल थे. इससे पहले आज पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्हें बुधवार को श्रीनगर के रामबाग इलाके में हुई मुठभेड़ की प्रामाणिकता पर संदेह है.

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों ने TRF के टॉप कमांडर मेहरान समेत तीन आतंकियों को मार गिराया

उन्होंने कहा, मारे गए आतंकी निर्दोष नहीं थे. इस मामले में पुख्ता सबूत उपलब्ध हैं और जल्द ही सभी संबंधितों के साथ साझा किए जाएंगे. इससे पहले जम्मू कश्मीर पुलिस ने रामबाग इलाके में लाल चौक-एयरपोर्ट रोड पर रामबाग पुल के पास एक संक्षिप्त गोलीबारी में तीन आतंकवादियों को मार गिराया था. आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम द्वारा इलाके की घेराबंदी के बाद आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था. श्रीनगर के रामबाग में मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों में से एक की पहचान टीआरएफ (TRF) के एक शीर्ष कमांडर मेहरान के रूप में हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details