कोलकाता: कोलकाता के एक निजी अस्पताल ने दुर्लभ सर्जरी में बड़ी कामयाबी हासिल की है (rare kidney transplant surgery). दक्षिण कोलकाता के उस अस्पताल में एक विदेशी नागरिक का किडनी ट्रांसप्लांट किया गया. घाना के व्यक्ति की सर्जरी के प्रभारी डॉक्टर प्रतीक दास थे. अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक व्यक्ति की उम्र 51 साल है और वह पश्चिम अफ्रीका के घाना का रहने वाला है.
वह एक स्कूल टीचर है और किडनी के इलाज के लिए पिछले साल मार्च में भारत आया था.दो महीने पहले उसे मुकुंदपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रिकवरी और सर्जरी के मामले में डॉक्टरों के जेहन में दो मुख्य बातें थीं. पहला, मरीज एचआईवी से संक्रमित है और दूसरा उसके भाई ने अपनी किडनी दान करने का फैसला किया. हालांकि, उन दोनों के ब्लड ग्रुप अलग-अलग थे. ऐसे में पिछले दो महीने से शख्स के कई स्वास्थ्य परीक्षण किए गए. उसके आधार पर पहले इलाज शुरू हुआ और फिर आखिरकार 27 अक्टूबर को उस शख्स का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ.
भाई का ब्लड ग्रुप अलग होने के बावजूद उसकी किडनी बुजुर्ग के शरीर में ट्रांसप्लांट कर दी गई. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ है हालांकि उसके पेडू में दिक्कत है जिसके जल्द ठीक होने की उम्मीद है. उस व्यक्ति ने इलाज के लिए दूर अफ्रीका से यहां आने के बाद ठीक होने के लिए अस्पताल के डॉक्टरों और अन्य लोगों को धन्यवाद दिया.