लखीसराय :बिहार में एक बार फिर से 'पकड़उवा विवाह' का मामला सामने आया है. घटना लखीसराय जिले की है. जानकारी के अनुसार, लखीसराय के बड़हिया थाना क्षेत्र के गंगासराय गांव के समीप कार सवार अपराधियों ने एक युवक को अगवा कर लिया और फिर उसका विवाह करा दिया.
वहीं, इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण और परिजनों ने पटना-लखीसराय मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है और युवक की सकुशल वापसी की मांग करने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर उन्हें शांत कराया.
मॉर्निंग वॉक पर निकला था युवक
जानकारी के अनुसार, गंगासराय निवासी मनोज सिंह का 20 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार अपने साथियों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकला था. इसी दौरान कार सवार अपराधियों ने शिवम को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया और लेकर चले गए. बताया जा रहा है कि शिवम का आर्मी में चयन हो गया है और कुछ दिन बाद ही उसे ज्वॉइन करना है.