भोपाल।राजधानी भोपाल में नाबालिग बच्ची की शादी, दुष्कर्म और मारपीट का मामला सामने आया है. भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र स्थित आरोपी नाबालिग को बहला फुसलाकर झांसी से भोपाल ले आया. यहां उसने अपने नाबालिग बेटे से उसकी शादी कर दी. इसके बाद नाबालिग के परिजन बच्ची से मजदूरी कराने लगे. काम करते वक्त लोगों ने जब नाबालिग की मांग में सिंदूर देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एनजीओ की मदद से नाबालिग का रेस्क्यू किया. बाद में नाबालिग बच्ची से पूछताछ में पता चला कि नाबालिग पति, ससुर, जेठ और एक अन्य शख्स साल भर से उसे अपनी हवस का शिकार बना रहे है.
क्या है मामला: राजधानी भोपाल के कमला नगर थाने के थाना प्रभारी अनिल वाजपेयी ने बताया कि एनजीओ के प्रतिनिधियों को थाना क्षेत्र के आकृति गार्डन में एक नाबालिग बच्ची काम करते दिखी थी. इस बच्ची की उम्र लगभग 10 से 12 साल की लग रही थी, लेकिन उसकी मांग भरी हुई थी. उन्हें पहले यह बाल विवाह का मामला लगा. इसलिए उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. जब पुलिस ने इस मामले की तहकीकात की तो उन्हें पता चला कि बच्ची को झांसी से अगवा कर लाया गया था. एक साल पहले ही उसकी शादी एक नाबालिग लड़के से कर दी गई थी.
फिजिकल अब्यूज: इतना ही नहीं एक साल से उसका शारीरिक शोषण भी किया जा रहा है. इसके बाद पुलिस और एनजीओ ने मिलकर नाबालिग बच्ची को सीडब्ल्यूसी (Children Welfare Center) लेकर आए. उसके बाद उसकी काउंसलिंग की गई. जहां उसने बताया कि उसे झांसी से अगवा कर लाया गया और जबरन उसकी शादी कर दी गई है. एक साल से उसका शारीरिक शोषण किया जा रहा है. इसके साथ ही उससे जबरन काम कराया जाता है और काम न करने पर मारपीट भी की जाती है.
- मासूम का अर्धनग्न अवस्था में मिला शव, परिजनों ने जताई दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, गांव में तनाव
- MP Indore Rape Case: सामाजिक संस्थाओं में भी नहीं सुरक्षित हैं दिव्यांग, प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा
- MP Rape Case: ग्वालियर में आदिवासी महिला के साथ चलती कार में गैंगरेप, काम दिलाने के बहाने बनाया हवस का शिकार