बेंगलुरु :कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप ने हिंदी भाषा को लेकर विवाद पर बात की है. उन्होंने कहा कि हिंदी अब हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है, यह कहकर उनका मकसद किसी तरह की बहस शुरू करना नहीं था. यह बात उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कही. इसके साथ ही उन्होंने विवाद पर पीएम नरेंद्र मोदी की टिप्पणी की भी प्रशंसा की. सुदीप ने कहा कि मैंने यह बिना किसी एजेंडे के कहा था और यह बस मेरी एक राय मात्र थी. मेरे लिए यह सम्मान की बात थी कि पीएम मोदी ने इसपर टिप्पणी की.
सुदीप ने कहा कि हर कोई अपनी भाषा का सम्मान करता है और उसे सम्मान के साथ देखता है, लेकिन सभी भाषाओं का स्वागत है. मैं सिर्फ कन्नड़ भाषा का ही सम्मान नहीं करता. मैं प्रधानमंत्री के उन बयानों के बारे में भी बात करना चाहता हूं जिससे हर किसी की मातृभाषा का सम्मान हुआ है. हम उन्हें केवल एक राजनितिज्ञ के तौर पर ही नहीं, बल्कि एक लीडर के रूप में भी देखते हैं.