चेन्नई:तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राजनीतिक दलों के बीच वेटरन एक्टर कमल हासन भी चुनावी मैदान में उतर आए हैं. इन विधानसभा चुनावों में सभी पार्टियों की राह मुश्किल लग रही है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं गुजरे जमाने की दो अभिनेत्रियों खुशबु सुंदर और गौतमी भी राजनीति में प्रवेश करने को उत्सुक हैं.
खुशबू सुंदर को चेपक थिरुवल्लिकेनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र और गौतमी को राजपालयम निर्वाचन क्षेत्र विरुधुनगर जिले से टिकट मिलने की उम्मीद थी, लेकिन उनकी यह उम्मीद धरी की धरी रह गई. अभिनेत्री से नेत्री बनी इन दोनों ने मेहनत करके मतदाताओं को अपने पाले में लिया. वहीं, गौतमी ने लगभग चार महीने तक राजपालयम में और खुशबू ने चेपक-थिरुवल्लिकेनी में जमकर प्रचार किया.
बता दें, हाल ही में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर अन्नाद्रमुक और उसके गठबंधन सहयोगियों के बीच सीट-बंटवारे के फार्मूले को अंतिम रूप दिया गया. इस सीट बंटवारे में इन दोनों बीजेपी नेत्रियों के मंसूबों पर पानी फिर गया. बता दें, 6 अप्रैल को तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी एआईएडीएमके (AIADMK) ने इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों को भाजपा को आवंटित नहीं किया है.
जानकारी के मुताबिक अन्नाद्रमुक और उसके सहयोगियों के बीच सीट-बंटवारे के बाद दोनों के सारे प्रयास खत्म हो गए हैं. राज्य में एआईडीएमके(AIADMK) के नेतृत्व वाले मोर्चे में अब पीएमके, भाजपा समेत अन्य दल भी शामिल हो गए हैं. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 की 234 सीटों पर होने वाले चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी 177 सीट, भारतीय जनता पार्टी 20 सीट और 23 सीटों पर पीएमके किस्मत अजमा रही है.
सीट बंटवारे के साथ ही AIADMK ने भाजपा के स्टार उम्मीदवारों ख़ुशबू सुंदर और गौतमी को चौंका दिया. इनकी जगह पर वर्तमान विधायक और मंत्री केटी राजेन्त्र भालाजी राजपालयम विधानसभा क्षेत्र से और पीएमके से एवीए कसाली चेपक थिरुवल्लिकेनी विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में होंगे.