खूंटीःझारखंड के खूंटी जिला में जिला कल्याण विभाग की ओर से संचालित जनजातीय आवासीय विद्यालय में वित्तीय अनियमितताएं सामने आई है. जिसमें इन स्कूलों में बच्चों को दी जाने वाली भोजन की राशि का अधिकारी और ठेकेदार ने आपसी मिलीभगत से गबन कर लिया है. 1.13 करोड़ की बिरयानी, चिकन, मटन और हॉर्लिक्स अधिकारी और ठेकदार खा गए. यह मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. ये पूरा मामला 2020-22 का है, जब कोरोना को लेकर लॉकडाउन था और स्कूल बंद थे.
क्या है मामलाः खूंटी जिला में सूचना के अधिकार के तहत इसको लेकर जानकारी मांगी गयी थी. इसके जवाब में जिला कल्याण विभाग ने आपूर्तिकर्ता को वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 30 लाख 83 हजार रुपये के भुगतान की बात कही. जिसके विवरण में बताया गया है कि वर्ष 2020 में मार्च के बाद समय-समय पर आंशिक रूप से विद्यालय खुले थे, इसके एवज में ही ये राशि दी गयी है. जबकि वर्ष 2020 में मार्च के बाद सभी विद्यालय पूर्ण रूप से बंद रखने का सरकारी आदेश था. इसी प्रकार से वित्तीय वर्ष 2021-22 में भी मार्च 2022 तक में कुल 81 लाख 87 हजार रुपये का भुगतान दिखाया गया है. इस पूरे समय अंतराल में कुल 1 करोड़ 13 लाख की राशि का घपला इसमें नजर आ रहा है.