वाराणसी:भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव मंगलवार को अपने एक नए गाने 'ललका टी शर्टवा' की लॉन्चिंग के लिए वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उनके साथ मशहूर अभिनेत्री यामिनी सिंह भी नजर आईं. गाने में दोनों ने जमकर रोमांस करते नजर आये हैं. वहीं, दोनों के बीच गजब की केमेस्ट्री भी देखने को मिल रही है. गाने की लॉन्चिंग के दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए भोजपुरी सुपरस्टार ने इसके पीछे की कहानी का भी जिक्र किया. ललका टी- शर्टवा गाना अन्नपूर्णा फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इस गाने में खेसारी लाल यादव कॉलेज स्टूडेंट की भूमिका में दिख रहे हैं.
वहीं, आकांक्षा दुबे के खुदकुशी मामले में खेसारी ने समर सिंह पर नाराजगी जताते हुए कहा, 'मर्द होने का मतलब ये नहीं है कि आप किसी पर हाथ उठाएंगे. जो व्यक्ति किसी महिला का सम्मान नहीं करता. वह अपनी मां का भी सम्मान नहीं करता.' वहीं उन्होंने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की खूब तारीफ की. खेसारी ने कहा, 'यूपी में जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है, कलाकारों में असुरक्षा की भावना खत्म हो गई है. भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग के लिए बेहतर लोकेशन और माहौल देखने को मिल रहा है.