दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Khelo India Youth Games: पदक तालिका में महाराष्ट्र का वर्चस्व, एमपी 25 स्वर्ण के साथ दूसरे स्थान पर - एमपी 25 स्वर्ण के साथ दूसरे स्थान पर

मध्यप्रदेश में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में महाराष्ट्र की टीम ने पहले दिन से लेकर आज तक अपना वर्चस्व कायम रखा है. पदक तालिक में वह 28 स्वर्ण सहित कुल 84 पदकों के साथ शीर्ष पर कायम है. वहीं मेजबान एमपी 25 स्वर्ण सहित कुल 58 पदकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर चल रहा है.

Khelo India Youth Games
खेलो इंडिया यूथ गेम्स

By

Published : Feb 7, 2023, 6:43 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रहा है खेलो इंडिया यूथ गेम्स में महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बरकरार रखा हुआ है. महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक पदक अभी तक अपने नाम किए हैं. पदक तालिका में नंबर वन पर महाराष्ट्र टीम काबिज है. जिसने अभी तक 84 पदक अपने खाते में दर्ज करा लिए हैं. इसमें 28 स्वर्ण, 30 रजत और 26 कांस्य पदक हैं.

Khelo India Youth Games: एमपी ने जीते 2 गोल्ड, खेलमंत्री यशोधरा ने विजेता प्रदुमन व मानसी को पहनाया मेडल

23 स्वर्ण सहित हरियाणा तीसरे स्थान परः पदक तालिका में मेजबान मध्यप्रदेश दूसरे स्थान पर चल रहा है. जिसमें 25 स्वर्ण, 13 रजत और 20 कांस्य के साथ उसने कुल 58 पदक अपने नाम किए हैं. वहीं हरियाणा की टीम 23 गोल्ड ,18 सिल्वर, 15 ब्रांस के साथ कुल 56 हासिल कर तीसरे स्थान पर है. चौथे स्थान पर राजस्थान ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपना मुकाम हासिल किया है. शुरुआती दिनों में राजस्थान की टीम तालिका में काफी नीचे थी, लेकिन मंगलवार तक उसने 11 गोल्ड अपने नाम कर लिए हैं और कुल 28 पदकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंचने में सफल रही. वहीं उड़ीसा की टीम पांचवें स्थान पर 9 गोल्ड के साथ काबिज है.

पदक तालिका में महाराष्ट्र का वर्चस्व, एमपी 25 स्वर्ण के साथ दूसरे स्थान पर

Khelo India Youth Games 4 खेलों की मेजबानी जबलपुर को मिली, खो-खो में दिखा रोमांचक मुकाबला

पंजाब तालिका में दसवें स्थान परःइसी तरह पदक तालिका में पश्चिम बंगाल की टीम 8 गोल्ड के साथ कुल 23 पदक लेकर छठे स्थान पर है. वहीं तमिलनाडु की टीम 7 गोल्ड मेडल के साथ कुल 24 पदक लेकर सातवें स्थान पर चल रही है. उत्तर प्रदेश की टीम 6 स्वर्ण के साथ कुल 26 पदक लेकर आठवें स्थान पर है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली 5 स्वर्ण अर्जितकर कुल 23 पदक के साथ नौवें स्थान पर है. तालिका के टॉप टेन में पंजाब की टीम अपना नाम दर्ज कराने में सफल रही. उसने विभिन्न प्रतियोगिताओं में 5 गोल्ड मेडल जीते हैं. जबकि तेलंगाना 3, केरल और कर्नाटक दो गोल्ड मेडल के साथ पदक तालिका में संघर्ष कर रहें हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details