दिल्ली

delhi

Khelo India Youth Games: पदक तालिका में महाराष्ट्र शीर्ष पर कायम, CM शिवराज ने बांटे पुरस्कार

By

Published : Feb 9, 2023, 6:33 AM IST

खेलो इंडिया में खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके बीच पहुंचे और सभी को पदकों की बधाई देते हुए खूब मेहनत कर आगे बढ़ने की बात कही. वहीं मुख्यमंत्री ने प्रकाश तरण पुष्कर में चल रही तैराकी स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए. पदक तालिका में महाराष्ट्र शिखर पर बना हुआ है.

khelo india youth games
एमपी खेलो इंडिया यूथ गेम्स

भोपाल।मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन चल रहा है. ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए उनके बीच पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तरण पुष्कर में चल रही स्विमिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देने पहुंचे थे. स्विमिंग में महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर कई गोल्ड अपने नाम किए. वहीं बुधवार शाम टीटी नगर स्टेडियम पहुंचे सीएम ने यहां मौजूद खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया और बच्चों से अधिक से अधिक पदक लाकर प्रदेश और देश का नाम रोशन करने की बात कही. इस मौके पर खेल मंत्री यशोधरा राजे भी मौजूद रहीं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बांटे पुरस्कार

Khelo India Youth Games: फिल्म स्टार आर. माधवन के बेटे ने भोपाल में जीता गोल्ड, हर मैच के पहले पिता करते हैं बूस्टअप

हरियाणा दूसरे नंबर पर पहुंचाःआपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 11 फरवरी तक चल रहे खेलो इंडिया में देश भर से 18 वर्ष से कम आयु के यूथ भाग लेने आए हुए हैं. इस प्रतियोगिता में 6000 से अधिक खिलाड़ी पूरे मध्यप्रदेश के शहरों में अपने खेल का जौहर दिखा रहे हैं. बुधवार को भी खेलो इंडिया यूथ गेम में महाराष्ट्र के खिलाड़ियों का दबदबा बरकरार रहा. महाराष्ट्र के खिलाड़ी सर्वाधिक 37 गोल्ड मेडल लेकर पहले स्थान पर बने हुए हैं. इसके साथ ही उनके खाते में 35 सिल्वर और 31 कांस्य के साथ कुल 101 पदक आए हैं. दूसरे नंबर पर हरियाणा है, जिसने 25 गोल्ड, 20 सिल्वर,18 कांस्य के साथ कुल 63 पदक अपनी झोली में शामिल कर लिए हैं.

प्रकाश तरण पुष्कर में चल रही तैराकी प्रतियोगिता

Khelo India Youth Games: एमपी ने जीते 2 गोल्ड, खेलमंत्री यशोधरा ने विजेता प्रदुमन व मानसी को पहनाया मेडल

एमपी तीसरे स्थान पर खिसकाः मध्य प्रदेश के खिलाड़ी भी 25 गोल्ड के साथ तीसरे स्थान पर है. इसके अलावा 13 रजत और 23 कांस्य के साथ कुल 61 पदक लेकर मध्य प्रदेश इस मुकाम पर है. रजत पदकों की संख्या कम होने के कारण एमपी की टीम तीसरे स्थान पर खिसकी है. चौथे स्थान पर राजस्थान के खिलाड़ी हैं. उसने अभी तक 14 स्वर्ण पदक जीते हैं. जबकि पांचवें स्थान पर 10 गोल्ड मेडल के साथ उड़ीसा की टीम है. वहीं वेस्ट बंगाल की टीम छठे स्थान पर है. उसने अभी तक 9 स्वर्ण हासिल किए हैं. जबकि तमिलनाडु की टीम 8 गोल्ड मेडल के साथ सातवें स्थान पर है. उत्तर प्रदेश की टीम आठवें स्थान पर काबिज है. उसने 6 स्वर्ण पदक अपने खाते में जमा किए हैं. दिल्ली 6 गोल्ड के नौवें स्थान पर है. वहीं कर्नाटक की टीम 5 गोल्ड के साथ 10वें स्थान पर बनी हुई. पंजाब और तेलंगाना 11वे स्थान पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details