दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Khelo India Winter Games in JK : जम्मू-कश्मीर में अनुराग ठाकुर और एलजी ने शुभंकर लॉन्च किया

जम्मू कश्मीर में खेलो इंडिया विंटर गेम्स को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज शुभंकर लॉन्च किया.

Anurag Thakur spoke on the budget in Jammu
जम्मू में बजट पर बोले अनुराग ठाकुर

By

Published : Feb 4, 2023, 12:44 PM IST

Updated : Feb 4, 2023, 12:59 PM IST

जम्मू :केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को जम्मू कश्मीर में खेलो इंडिया विंटर गेम्स को लेकर शुभंकर लॉन्च किया. खेलो इंडिया विंटर गेम्स 10 से 14 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित किए जाएंगे. इस मौके पर जर्सी आधिकारिक रूप से लॉन्च किए गए.

इस मौके परआयोजित समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अमृत काल के पहले बजट में विकसित भारत के संपूर्ण संकल्प की नींव रखी गई है. इस बजट में गांवों, गरीबों, महिलाओं, मजदूरों, मध्यम वर्ग, युवाओं, किसानों, एससी, एसटी, ओबीसी और समाज के हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ है.

इस बजट में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये आवंटन किया गया है जो अब तक का सर्वाधिक है. अगर हम 2013-14 से इसकी तुलना करें तो यह 9 गुना ज्यादा है. 2009 से 2014 तक, यूपीए-2 की सरकार के दौरान, जम्मू-कश्मीर को केवल 1044 करोड़ रुपये प्रदान किए गए और 2023-24 में, इसे 6003 करोड़ रुपये प्रदान किए गए जो 6 गुना अधिक है.

बता दें कि खेलो इंडिया के तीसरे संस्करण की शुरुआत जम्मू कश्मीर में 10 फरवरी से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट में इस बार 18 सौ खिलाड़ी अधिकारी हिस्सा लेंगे. इसके चलते उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 30 जनवरी को खेलो इंडिया विंटर गेम्स की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने संबंधित विभागों को सौंपे गए प्रारंभिक कार्यों की प्रगति पर वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी ली.

इसके साथ ही अधिकारियों को सभी लंबित कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. उपराज्यपाल सिन्हा ने खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप देने को भी कहा है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि खेल विंटर गेम्स के प्रचार अभियान में तेजी लाई जाए, जिससे खेल प्रेमियों में खेलों के प्रति उत्साह पैदा हो.

ये भी पढ़ें- Viveka murder case: विवेकानंद रेड्डी हत्या मामले में सीबीआई ने सीएम के ओएसडी से की पूछताछ

उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया विंटर गेम्स के इस सीजन में देशभर से करीब 18 सौ खिलाड़ियों, अधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों के आने की उम्मीद बनी हुई है. इन खेलों के फीडबैक लिए पहली बार एक ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल विकसित किया गया है. यह पोर्टल मोबाइल एप पर भी मौजूद होगा. जिसके जरिए आप अपनी सुझाव और प्रतिक्रिया दे सकते हैं. इसके अलावा टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों और मेहमानों की सुविधा के लिए राज्य में क्यूआर कोड वाले होर्डिंग लगाए जा रहे हैं.

Last Updated : Feb 4, 2023, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details