दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात में नशीला सिरप पीने से एक और युवक की तबीयत बिगड़ी - consumption of intoxicating syrup in Kheda

गुजरात में सिरप पीने से पांच लोगों की मौत का मामला सामने आया था. अब सिरप के कारण एक और शख्स की तबीयत बिगड़ गई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. kheda syrup kand, Another youths health deteriorated.

kheda syrup kand
युवक की तबीयत बिगड़ी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 5, 2023, 9:38 PM IST

नाडियाड :नशीले सिरप के सेवन से खेड़ा के नाडियाड में रहने वाले एक युवक की तबीयत बिगड़ गई है. उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 40 वर्षीय हेमंतकुमार रतिलाल चौहान नडियाड के मेरिडा में कर्मवीर सोसायटी में रहते हैं.

वह बिलोदरा में हरिओम आश्रम के पास शेधी नदी के तट के पास घूमने गए थे. यहां उन्होंने फेंकी हुई नकली और नशीली आयुर्वेदिक सिरप की बोतलें देखीं. कुछ बोतलें खाली थीं और कुछ भरी हुई थीं. हेमंतकुमार दो भरी हुई बोतलें घर ले आए और उनमें से एक से सिरप पी लिया. तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई. परिवार ने तुरंत 108 पर कॉल किया और युवक को इलाज के लिए नाडियाड सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल के डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जब युवक से सिरप के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह इसे शेढ़ी नदी के किनारे से लाया है.

नदी के किनारे जांच करती पुलिस

एसपी खेड़ा राजेश गढ़िया ने बताया कि घर में झगड़ा होने के कारण युवक शेढ़ी नदी के किनारे गया था. वहां उसे नशीली सिरप की बोतलें मिलीं. घटना की सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस इस जगह पर सर्च ऑपरेशन चला रही है. पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि अगर ऐसी कोई घटना होती है तो वे पुलिस को सूचना करें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं.

ये भी पढ़ें

गुजरात में सिरप पीने से पांच लोगों की मौत के मामले में तीन गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details