अजमेर.ईदुल अजहा का त्योहार हर्षोल्लास के साथ अजमेर में मनाया जा रहा है. इस मौके पर कैसरगंज स्थित ईदगाह में मुख्य नमाज अदा की गई. इसके बाद घरों में जानवरों को जिबह (कुर्बानी) कर सुन्नते इब्रा tvहिम अदा की गई. ईद के मौके पर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में साल में 4 मर्तबा खुलने वाला जन्नती दरवाजा सुबह फज्र की नमाज के बाद से ही आमजन के लिए खोल दिया गया.
अजमेर में ईदुल अजहा की मुख्य नमाज केसरगंज में शहर काजी मौलाना तौसीफ अहमद सिद्धकी की इमामत में हजारों लोगों ने अदा की. इसी तरह सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में स्थित शाहजहानी मस्जिद और संदल खाना मस्जिद में भी नमाज हुई. शहर में नौसर और राती डांग ईदगाह में भी नमाज अदा की गई. ईद के मौके पर अजमेर शहर की बरसों पुरानी गंगा जमुनी तहजीब भी नजर आई. कैसर गंज स्थित ईदगाह की नमाज में हजारों लोगों ने खुदा के आगे सिर झुकाया और नमाज अदा की. नमाज के बाद लोगों ने अपने और अपने परिवार की खुशहाली के साथ मुल्क में अमन चैन, भाईचारा कायम रहने और देश की तरक्की के लिए दुआ मांगी
नमाज अदा कर घरों को लौट रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों का ईदगाह के बाहर विभिन्न धर्मों के लोगों ने स्वागत किया. साथ ही कांग्रेस और आप पार्टी के कार्यकर्ताओ ने भी ईदगाह की नमाज अदा कर बाहर आए लोगों का इस्तकबाल किया और उन्हें ईद की मुबारकबाद दी. इस दौरान अजमेर कलेक्टर भारती दीक्षित, एसपी चुनाराम जाट समेत कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. ईदगाह और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे. कैसरगंज में नमाज अदा होने तक ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया. आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़, वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश टंडन और पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती, महेंद्र सिंह रलावता ने भी ईदगाह पहुंच कर मुस्लिम समुदाय के लोगों से मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी.
पढ़ें ईदुल अजहा की नमाज के बाद समान नागरिक संहिता पर चीफ काजी का बयान, एकतरफा न हो कानून
देश की आजादी में कुर्बानियों की बदौलत ही आज हम चैन की ले रहे हैं सांस :राठौड़ ने कहा कि ईद का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ सब मिलकर मना रहे हैं. यह कुर्बानी का त्योहार है. हमारे देश में आजादी पाने के लिए बहुत कुर्बानियां दी है. उन्हीं कुर्बानियों की बदौलत आज लोकतंत्र में हम सांसे ले रहे हैं. देश एक रहे, अखंड रहे इसके लिए भी हम प्रार्थना करते हैं. देश में और प्रदेश में लोगों के बीच सद्भावना और भाईचारा बना रहे. सभी मिलजुल कर रहे और एक दूसरे से प्यार करें ईद का पर्व यही हमें सिखाता है और प्रेरणा देता है.