नई दिल्ली : केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानूनों विरोध में, पंजाब के 30 से अधिक किसान संगठनों ने 26-27 नवंबर के लिए 'दिल्ली चलो' का आह्वान किया था. हजारों किसान दिल्ली की ओर मार्च कर रहे हैं और उन्हें रोकने के लिए पंजाब और हरियाणा की सीमाओं पर हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनात हैं.
किसान विरोध ने पंजाब और हरियाणा के राजनेताओं के बीच भी राजनीति और तनाव पैदा कर दिया है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनके हरियाणा के समकक्ष मनोहर लाल खट्टर ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के दिल्ली चलो मार्च को लेकर एक बगावत करार दिया.
किसानों को दिल्ली की ओर जाने के लिए राज्य में प्रवेश करने से रोकने के बाद कैप्टन ने हरियाणा में अपने समकक्ष को बाहर रहने की हिदायत दी.
बता दें कि दिल्ली पुलिस, हरियाणा पुलिस, उत्तर प्रदेश पुलिस और सैन्य बल विभिन्न सीमाओं पर तैनात हैं. आंदोलन और स्थिति पर सतर्कता बरतने के लिए, पुलिस राज्य की सीमाओं पर ड्रोन की मदद से निगरानी कर रही है.
किसानों द्वारा प्रदर्शन के स्वरूप में विभिन्न मार्गों से दिल्ली जाने की घोषणा को लेकर दिल्ली पुलिस के जवानों को अंतरराज्यीय सीमा पर बड़ी संख्या में तैनात किया गया है. बता दें कि किसानों ने घोषणा की है कि वे लालरू, शंभू, पटियाला-पिहोवा, पाटन-खनौनी, मूनक-टोहाना, रतिया-फतेहाबाद और तलवंडी-सिरसा सहित कई मार्गों से दिल्ली जाएंगे. वहीं पंजाब के किसानों को मार्च के रूप में शहर को जोड़ने वाले पांच राजमार्गों के माध्यम से दिल्ली पहुंचने का कार्यक्रम है.
जब किसान रास्ते में थे, पंजाब के कुछ विधायक गुरुवार को दिल्ली पहुंचे और केंद्र सरकार के खिलाफ और गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब से जंतर-मंतर तक किसानों के पक्ष में प्रदर्शन किया. चार विधायक सुखपाल सिंह खैरा, परमिंदर सिंह ढींडसा, जगदेव सिंह कमंडलु और निर्मल सिंह खालसा को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में भी लिया.