खरगोन।मध्य-प्रदेश के खरगोन में पूर्व CMO का वाहन बेकाबू हो गया. इस दौरान चिकित्सा अधिकारी ने वाहन से 5 लोगों को रौंदा और फिर मौके से फरार होने की कोशिश की. हादसे में 1 व्यक्ति गंभीर घायल है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने निलंबित सीएमओ को हिरासत में ले लिया है. घटना के दौरान रेपिड एक्शन फोर्स और स्थानीय पुलिस का संयुक्त दल भीकनगांव बस स्टैंड के पास फ्लैगमार्च कर रहा था. बेकाबू वाहन का वीडियो CCTV में कैद हो गया है. इसी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
नशे में धुत होकर कर रहे थे ड्राइविंग:खरगोन जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर भीकनगांव में रेपिड एक्शन फोर्स और स्थानीय पुलिस का संयुक्त दल बस स्टैंड के पास फ्लैगमार्च निकाल रहा था. तभी अचानक भीकनगांव के निलंबित सीएमओ मोहन सिंह अलावा शराब के नशे में धुत होकर अपनी आर्टिका कार (MP10CB 1175) को तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए पहुंचे. इस दौरान 4 राहगीरों को रौंदकर घायल कर दिया. इसमें रामलाल निवासी कोदला जागीर को गंभीर चोट आई है. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद खरगोन रेफर किया गया है. पुलिस ने सीएमओ का मेडिकल करवाकर हिरासत में ले लिया है.