खरगोन:मध्य प्रदेश के निमाड़ अंचल के खरगोन जिले में सांप्रदायिक हिंसा झेल चुके लोग अब पलायन को मजबूर हैं. स्थिति यह है कि यहां लोग हर बार होने वाली सांप्रदायिक हिंसा के डर से अपना घर बार और चूल्हा चौका छोड़कर जाने को तैयार हैं. लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना समेत एक-एक पैसे जोड़कर जो मकान बनाए थे, अब उन घरों में रहने पर लोगों के मन में फिर से दंगे और कर्फ्यू का डर समाया हुआ है. (khargone violence)
रामनवमी पर हुई हिंसाः रामनवमी के दिन खरगोन के विभिन्न अल्पसंख्यक बहुल इलाकों से सटे हिंदू बहुल इलाकों में दंगाइयों ने जमकर तोड़फोड़ और आगजनी को अंजाम दिया था. इस दौरान कई घर ऐसे थे जिन्हें पेट्रोल डालकर जला दिया गया. सांप्रदायिक हिंसा की भगदड़ में स्थानीय लोगों का जो सामान छूट गया, उसको दंगाई उठाकर ले गए. वहीं घर-गृहस्थी का सामान, कपड़े आदि जो भी मिला, उपद्रवियों ने सब में आग लगा दी. (violence on ramnavmi in khargone)
सिलेंडर से घर में किया ब्लास्टः उपद्रवियों ने एक घर में गैस सिलेंडर को चालू करके मकान में ब्लास्ट कर दिया. इस दौरान जो लोग यहां बच गए वह अब दंगे के खौफ से नहीं उतर पा रहे हैं. फिलहाल पूरे शहर में कर्फ्यू लगा है. लोगों को घरों में ही राहत देने की मुनादी की जा रही है. पूरे शहरी क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ रैपिड एक्शन फोर्स समेत अन्य सुरक्षा दल गश्त कर रहे हैं. वहीं राज्य सरकार के निर्देश पर रेंज के तमाम पुलिस अधिकारियों ने खरगोन में डेरा डाल रखा है. (cylinder blast in khargone)