खरगोन:मध्य प्रदेश के हिंसा प्रभावित खरगोन में हालात पटरी पर लौट रहे हैं, लेकिन कर्फ्यू अभी जारी है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर में कर्फ्यू के चलते कई शादियां रद्द कर दी गई हैं. लेकिन इस बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक दुल्हे को अपनी दुल्हनिया को बाइक पर ही विदा कराकर घर लाना पड़ा. कर्फ्यू को देखते हुए दुल्हन के परिजनों ने भी मोटरसाइकिल पर ही बेटी को विदा करने से कोई एतराज नहीं जताया. (khargone marriage during curfew)
खरगोन कर्फ्यू के बीच अनोखी विदाई: शुक्रवार को तोताराम नागराज की बेटी दीपिका की शादी थी और दुल्हा था लखन भालसे. इस शादी में ना तो बैंड बाजा बजा, न कोई बारात निकली और ना ही परंपरा के मुताबिक विदाई हुई. शादी में केवल दोनों परिवार के लोग ही शामिल हुए और शादी के बाद बाइक पर ही दुल्हन को दुल्हे के साथ विदा कर दिया गया. दुल्हा-दुल्हन के परिवारवालों ने बताया कि चार महीने पहले से शादी की तैयारियां चल रही थी, लेकिन अचानक दंगे होने के बाद कर्फ्यू लग जाने से पूरी तैयारियों पर पानी फिर गया. सब चीज बुक होने के बाद भी वर-वधू की शादी सादे तरीके से करनी पड़ी, जिसमें दूल्हा भी बिना घोड़ी के आया और दुल्हन की विदाई भी बाइक पर करनी पड़ी. (Khargone bride vidai on Bike)