दिल्ली

delhi

मध्य प्रदेश के खरगोन में आज ईद और परशुराम जयंती पर पूर्ण कर्फ्यू, रामनवमी पर हिंसा के बाद से लगा है कर्फ्यू

By

Published : May 3, 2022, 9:54 AM IST

खरगोन में विगत 10 अप्रैल को रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद अब हालात सुधर रहे हैं, लेकिन परशुराम जयंती और ईद को देखते हुए मंगलवार यानी आज जिले में पूर्ण कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. (Khargoan curfew update )

Khargoan curfew update complete Curfew on Eid and Parashuram Jayanti will continue
मध्य प्रदेश के खरगोन में आज ईद और परशुराम जयंती पर पूर्ण कर्फ्यू

खरगोन।राम नवमी पर हुई हिंसा के बाद से खरगोन में लगा कर्फ्यू अभी जारी है. हालांकि, शहर की स्थिति सामान्य हो रही है. इस बीच जिला प्रशासन ने ईद और परशुराम जयंती को देखते हुए मंगलवार यानी आज पूर्ण कर्फ्यू (बिना ढील के) का ऐलान किया है. ये फैसला सोमवार को हुई शांति समिति की बैठक में लिया गया.

घरों में पढ़ी जायेगी ईद की नमाज: परशुराम जयंती और ईद को लेकर जिला प्रशासन ने शांति समिति की एक बैठक की थी. एसडीएम मिलिंद ढोके ने बताया कि-"शांति समिति की बैठक में दोनों पक्ष के लोग मौजूद थे और ये सहमति बनी कि मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाह न जाकर घरों में ही नमाज पढ़ेंगे और हिंदू समुदाय अपने घरों में पूजा अर्चना कर परशुराम जयंती मनायेगा, जिससे मंगलवार को पूर्णतः कर्फ्यू लागू रहेगा".

खरगोन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

आई पी एस अंकित जायसवाल ने बताया कि-खरगोन में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ईद और परशुराम जयंती को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंगलवार को कर्फ्यू लगाया गया है, जिसके लिए पुलिस ने जगह जगह बैरिकेटिंग की है. साथ ही मार्च पास्ट निकाल कर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की मदद से नजर रखी जा रही है. अगर आपात स्थिति बनती है तो ऐसी स्थिति में उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए शहर में फायर टियर गैस, अस्थाई जेल की व्यवस्था की गई है. शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष बल बुलाया गया है जिसमें कुल 1,300 जवानों की टुकड़ियां हैं.

यह है पूरा मामला:राम नवमी के अवसर पर चल समारोह में समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया था, जिससे वहां भगदड़ मच गई थी. दोनों पक्षों का गुस्सा बढ़ा तो, विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. हिंसा के दौरान कुछ लोगों ने पेट्रोल बम भी फेंके थे. इस पूरे घटनाक्रम में आम जनता समेत 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे और बाद में एक गुमशादा व्यक्ति की लाश मिली जिसे बताया जा रहा है कि वो हिंसा में घायल हुआ था. इस मामले में सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. वहीं, सरकार के आदेश पर आरोपियों के मकानों को जमींदोज कर दिया गया है. (Ram navami Violence khargone) (khargone violence update)(Khargoan Curfew on Eid and Parashuram Jayanti)

ABOUT THE AUTHOR

...view details