नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के हमले को लेकर पलटवार करते हुए शुक्रवार को कहा कि भाजपा ने पहले 'चोरी' में सहयोग किया और अब जातिगत राजनीति का प्रयोग कर रही है जो शर्मनाक है. खड़गे ने यह भी कहा कि मोदी सरकार अडाणी समूह से जुड़े मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग से भाग नहीं सकती.
उन्होंने ट्वीट किया, 'मोदी सरकार जेपीसी से भाग नहीं सकती ! पंजाब नेशनल बैंक व जनता के पैसे लेकर नीरव मोदी, ललित मोदी, मेहुल चौकसी भागे ! ओबीसी वर्ग तो नहीं भागा, फिर उनका अपमान कैसे हुआ? स्टेट बैंक और एलआईसी को नुक़सान आपके 'परम मित्र' ने पहुंचाया !.खरगे ने कहा, 'एक तो 'चोरी' में सहयोग, फिर जातिगत राजनीति का प्रयोग ! शर्मनाक!' कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, 'ठोस राजनीतिक विमर्श लोकतंत्र का सार होता है. लोकतांत्रिक विपक्ष की प्रमुख आवाज को खामोश करने के लिए कानून का उपयोग ऐसे नहीं होना चाहिए.'