नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को दावा किया कि मोदी सरकार के तहत भारत ने पिछले पांच वर्षों में केवल 12.2 लाख औपचारिक नौकरियां जोड़ी हैं. उन्होंने कहा कि गरीबों और मध्यम वर्ग के अस्तित्व के लिए, भाजपा को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. खड़गे ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार रोजगार उपलब्ध कराने में 'बुरी तरह विफल'' रही है.
उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि मोदी सरकार के तहत भारत ने पिछले 5 वर्षों में केवल 12.2 लाख औपचारिक नौकरियां जोड़ी हैं! इसका मतलब है कि प्रति वर्ष औसतन सिर्फ 24,400 नौकरियां!
खड़गे ने कहा कि यह हमारा आंकड़ा नहीं है. यह मोदी सरकार ने यह नैरेटिव गढ़ा है कि ईपीएफ नियमित योगदानकर्ता बराबर औपचारिक नौकरियों का निर्माण! वही ईपीएफ हमारे आंकड़ों की पुष्टी करता है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था, जिसका मतलब है कि नौ वर्षों में 18 करोड़ नौकरियां पैदा की जानी थी.