नई दिल्ली : संसद के आगामी विशेष सत्र के लिए अपनी संयुक्त रणनीति पर चर्चा करने के वास्ते विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' के सांसद पांच सितंबर को बैठक करेंगे. संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र का एजेंडा अभी तक स्पष्ट नहीं है. सूत्रों ने बताया कि लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों के विपक्षी गठबंधन के सांसद 18 से 22 सितंबर तक के सत्र के लिए अपनी संयुक्त रणनीति तैयार करने के वास्ते बैठक करेंगे.
उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress president Mallikarjun Kharge) ने यहां राजाजी मार्ग स्थित अपने आवास पर यह बैठक बुलाई है. कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ( Congress General Secretary, Organisation, K C Venugopal) ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष खड़गे ने पांच सितंबर को कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक बुलाई है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष ने समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के सांसदों की एक बैठक भी बुलाई है.' उन्होंने कहा कि बैठक में आगामी सत्र के एजेंडे पर चर्चा की जाएगी.