कोलकाता :पश्चिम बंगल के उत्तर 24 परगना जिले के खरदाहा से टीएमसी उम्मीदवार काजल सिन्हा का कोरोना संक्रमण से आज सुबह निधन हो गया. कुछ दिन पहले उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद एक सरकारी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब 11 बजे उनकी मृत्यु हो गई.
काजल सिन्हा की मृत्यु पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि काजल सिन्हा की मृत्यु से वह अत्यंत दुखी हैं. उन्होंने लोगों की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था. वह लंबे समय से टीएमसी के सदस्य थे. ममता ने परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं.