चरखी दादरी: बुधवार को पहलवानों के मुद्दे पर चरखी दादरी में सर्वजातीय खाप महापंचायत हुई. सांगवान खाप के प्रधान और दादरी से विधायक सोमबीर सांगवान की अगुवाई में ये महापंचायत हुई. इस महापंचायत में 6 फैसलों पर मुहर लगी. द्रोणाचार्य अवार्डी पहलवान महावीर फोगाट भी इस महापंचायत में मौजूद रहे. खाप पंचायत के सदस्यों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है. इस महापंचायत में 21 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया.
महापंचायत में फैसला किया गया कि बेटियों को न्याय दिलाने के लिए वो फौजियों की तरह सतर्क रहेंगे. अगर पहलवानों की कॉल आई तो वो किसी भी आंदोलन या रोड जाम के लिए पीछे नहीं हटेंगे. खाप के सदस्यों ने कहा कि हम पूरी तरीके से पहलवानों के साथ हैं. अगर जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वो बड़ा आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी हमारे देश की शान हैं. उनकी अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.