दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोरम की खाप पंचायत में नरेश टिकैत बोले- पहले बृजभूषण की गिरफ्तारी, फिर होगी समझौते पर बात - चौधरी नरेश टिकैत

मुजफ्फरनगर के सोरम में शुरू हुई खाप चौधरियों की पंचायत में किसान नेता नरेश टिकैत ने भाजपा सांसद और कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर सरकार पर हमला बोला. कहा- सरकार अपने सांसद को बचाने का प्रयास कर रही है, जबकि उन पर गंभीर आरोप लगे हैं. इन आरोपों में उनकी गिरफ्तारी तय है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 1, 2023, 12:30 PM IST

Updated : Jun 1, 2023, 4:59 PM IST

मुजफ्फरनगर के सोरम में होने वाली पंचायत में पहुंचे किसान नेता नरेश टिकैत

मुजफ्फरनगर:महिला पहलवानों के समर्थन में खाप चौधरियों की महापंचायत उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के सोरम में शुरू हो गई है. अलग-अलग खाप के चाचा इसमें शिरकत कर रहे हैं भाकियू नेता नरेश टिकैत भी इस मौके पर बतौर खाप चौधरी मंच पर मौजूद हैं. भाजपा सांसद और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यभ बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण समेत अन्य गंभीर आरोप लगाने वाले महिला और पुरुष पहलवानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए खाप चौधरी और किसान संगठन सोरम में जुटे हैं.

बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह अपराधी है और सरकार उसे बचाने में लग रही है. दिल्ली पुलिस सरकार के दबाव में आकर काम कर रही है. दिल्ली पुलिस तो हमारे खिलाड़ियों के खिलाफ भी एफआईआर लिखा रही है. दो दिन पहले जब पहलवानों ने गंगा में अपने मेडल विसर्जित करने की बात कही थी तो हमने उन्हें वहां पहुंचकर मनाया. उनके सामने झोली फैला कर उनके मेडल हमने लिए हैं. हमें पहलवानों ने पांच दिन का समय दिया था. दो दिन हो चुके हैं.

मुजफ्फरनगर के सोरम में शुरू हो गई खाप चौधरियों की पंचायत

नरेश टिकैत ने कहा कि लगातार महिला पहलवानों के सम्मान के खातिर उनकी तरफ से सरकार के नुमाइंदों से भी बात करने की कोशिश की जा रही है, ताकि कोई हल निकले. उन्होंने कहा कि हमने अब तक केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान से इस मुद्दे पर में बात की है. प्रदीप चौधरी से बात की गई है. साथ ही बागपत से सांसद सत्यपाल सिंह से भी बातचीत हुई है. हम भी चाहते हैं कि कोई हल निकले लेकिन ये सभी दवाब में हैं.

राजनाथ सिंह के सवाल पर उन्होंने कहा कि खास तो हमारे सभी हैं हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. सरकार अगर हमसे बात करे तो हम समझौते के मूड में ही हैं और हम भी चाहते हैं कि कोई न कोई हल निकले. लेकिन, समझौता तभी होगा जब बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी हो.

पंचायत को लेकर पुलिस और प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है

राष्ट्रीय त्यागी भूमिहार समाज के मांगेराम त्यागी ने कहा कि हमारी बेटियां जातियों में बांट दी गई हैं. मैं प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से पूछना चाहता हूं कि जब बेटियां देश से बाहर खेलने गई थीं और मेडल लेकर आईं थीं तो आपने इनको सम्मान दिया था. क्या आपने इनसे यह पूछ कर सम्मान दिया था कि यह जाट समाज की बेटी है या किसी और समाज की बेटी. उस दिन यह भारतवर्ष की बेटी थी. गुर्जर खाप के चौधरी ने कहा कि सरकार पहलवानों को जातियों में बांट रही है, जो सही नहीं है. अन्य कई समाज से आए हुए खाप चौधरियों ने नरेश टिकैत को निर्णय लेने के समर्थन में आह्वान किया है.

बता दें कि मंगलवार को हरिद्वार गंगा में मेडल विसर्जन करने पहुंचे पहलवानों ने खाप चौधरियों के समझाने पर अपने मेडल उनकी झोली में डालकर उन्हें पांच दिन का समय दिया था. इसके बाद हरिद्वार से ये पहलवान बुधवार की देर शाम मुजफ्फरनगर जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित टिकैत निवास पर पहुंचे थे. जहां करीब एक घंटे तक ये पहलवान रुके थे. इसके बाद आगे निकल गए थे.

पहलवानों की मुलाकात के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर के सोरम में ऐतिहासिक चौपाल और सर्व जातीय पंचायत करने का आह्वान किया था. भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी और पहलवानों को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर इस पंचायत का आयोजन किया जा रहा है.

इस बीच दिल्ली पुलिस द्वारा बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाने वालीं खिलाड़ी को बालिग बताने का मामला और भी ज्यादा तूल पकड़ता जा रहा है. खाप पंचायत में लगभग 28 खाप के मंत्री शामिल होने की संभावना है और बड़ी-बड़ी हस्तियां भी देखने को मिल सकती हैं. पुलिस और प्रशासन द्वारा भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः पांच जून को क्या करने वाले हैं सांसद बृजभूषण, जानें पहलवानों से मोर्चा लेने की क्या है रणनीति

Last Updated : Jun 1, 2023, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details