देवास/खंडवा।मध्यप्रदेश के देवास जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के नेमावर में 35 मुस्लिम परिवार ने एक साथ हिंदू धर्म अपनाया. यह घर वापसी संतों के सानिध्य में तीर्थ क्षेत्र नेमावर में नर्मदा नदी के तट पर हुई हैं. जिसमें संत रामस्वरूप दास शास्त्री ने मंत्रोंच्चार कर शुद्धिकरण करवाया. इसके अलावा इसी तरह का एक मामला खंडवा जिले से सामने आया है. जहां महादेवगढ़ मंदिर में आदिल पठान ने हिंदू धर्म अपनाया है. जिसके बाद आदिल आदित्य बना. मंदिर परिसर में मुंडन करने के बाद आदिल ने विधि-विधान से पूजा कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर आरती की. हवन कर ॐ नमः शिवाय का जप किया.
देवास में 190 लोगों की हुई घर वापसी: देवास में सबसे पहले इन मुस्लिम परिवारों को मुण्डन संस्कार हुआ, फिर नर्मदा जी में स्नान करवाकर जनेऊ संस्कार हुआ. इसके बाद हवन में आहुति देकर नामकरण किया गया. इस तरह 35 परिवार के कुल 190 लोगों ने सनातन धर्म में वापसी की है. स्वधर्म में दीक्षित इन परिवारों में अपार खुशियों का माहौल था. इस अवसर पर संत श्री 1008 आनंद गिरि महाराज, पंच मुखी बालाजी धाम अडवाणिया का सानिध्य मिला. यह पहले भी रतलाम में इस प्रकार के 58 लोगों की स्वधर्म में घर वापसी करवा चुके हैं. अपने अनुभव साझा करते हुए रामसिंह (पूर्व में मोहम्मद शाह) ने बताया कि "परिस्थितिवश हमने भले ही इस्लाम स्वीकार कर लिया था, लेकिन आज भी हमारे रक्त में हमारे पूर्वजों का खून दौड़ रहा है. जिसने हमको हमारी जड़ों से जोड़े रखा था.