दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

खांडू ने केंद्र से अरुणाचल में पाम तेल की खेती के रकबे को बढ़ाने का आग्रह किया - अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री

देश में पामतेल के उत्पादन को बढ़ाने के केन्द्र सरकार के नये मिशन के पहले वर्ष में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने केंद्र से राज्य में पामतेल की खेती के रकबे को पहले वर्ष में 12000-15000 हेक्टेयर तक बढ़ाने का अनुरोध किया है.

Arunachal
Arunachal

By

Published : Sep 1, 2021, 9:14 PM IST

ईटानगर :केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 18 अगस्त को खाद्य तेलों पर राष्ट्रीय मिशन- पाम ऑयल (एनएमईओ-ओपी) को मंजूरी दी थी. जिसमें पूर्वोत्तर क्षेत्र और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर विशेष ध्यान दिया गया है, ताकि अगले पांच वर्ष में पाम तेल की घरेलू खेती को बढ़ावा दिया जा सके.

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने वन क्षेत्र पर पाम तेल की खेती का प्रभाव होने के डर को दूर करते हुए कहा कि इसका कोई असर होने की संभावना नहीं है क्योंकि इस उद्देश्य के लिए चिन्हित क्षेत्रों में केवल बंजर भूमि शामिल है.

बयान में कहा गया है कि उन्होंने मंगलवार को सभी पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पूर्वोत्तर क्षेत्र मंत्री जी किशन रेड्डी की एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में भाग लेते हुए यह दलील दी.

खांडू ने कहा कि केंद्र सरकार की एक समिति पहले ही, अरुणाचल प्रदेश में पाम तेल की खेती के लिए 1.33 लाख हेक्टेयर बंजर भूमि की पहचान कर चुकी है. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्रियों को बताया कि राज्य में 25 लाख हेक्टेयर कृषि योग्य क्षेत्र है, जिसमें से केवल 2.5 लाख हेक्टेयर ही उपयोग में लाया जा सका है.

राज्य में पाम तेल की खेती की धीमी कवरेज पर उन्होंने इसके लिए प्रसंस्करण कारखानों की स्थापना में प्रवर्तकों की प्रतिबद्धता की कमी को जिम्मेदार ठहराया, जिससे किसानों के बीच विश्वास की कमी हुई.

खांडू ने कहा कि एक प्रवर्तक (प्रमोटर) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) रद्द कर दिया गया है और मिशन को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए मौजूदा प्रवर्तकों के साथ बैठकें बुलाई गई हैं. जैविक मिशन पर बोलते हुए खांडू ने कहा कि राज्य ने वर्ष 2016 में मिशन को 2023 तक पूरा करने के लक्ष्य के साथ शुरू किया था, जिसमें एक लाख हेक्टेयर का भू-क्षेत्र शामिल है.

यह भी पढ़ें-ईंधन की कीमतों में उछाल पर राहुल भड़के, कहा- लोगों को सीधी चोट

उन्होंने कहा कि मिशन के चरण 1 और 2 पूरे हो चुके हैं, और चरण 3 अभी चल रहा है. खांडू ने आगे केंद्रीय मंत्रियों से कृषि उपज की बर्बादी को कम करने के लिए राज्य भर में छोटी शीत भंडारण सुविधाएं स्थापित करने का अनुरोध किया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details