खम्मम : तेलंगाना में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. संपत्ति के लिए एक गर्भवती महिला की उसके पिता और भाइयों ने मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि शादी के दस साल बाद महिला को पहली बार मां बनने का सुख मिलने वाला था. वह पांच महीने की गर्भवती थी. वहीं, महिला के पति की हालत गंभीर है. यह घटना खम्मम जिले के वायरा मंडल स्थित थाटीपुड़ी गांव की है. पुलिस ने इस घटना को लेकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, तातिपुड़ी निवासी पित्तला रामुलु और मंगम्मा के चार बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटे नरेश, सुरेश, वेंकटेश हैं. वहीं, उषाश्री तीन भाइयों में अकेली बहन थी. मंगम्मा के पिता मन्यम वेंकैया ने अपनी नातिन उषाश्री को बचपन से पालन-पोषण किया. उसकी शादी भी उन्होंने कोनिजर्ला मंडल के गोपाराम निवासी रामकृष्ण से करायी थी. शादी के वक्त नाना वैंकेया ने उषाश्री के नाम गांव में एक मकान और कुछ एकड़ की खेत कर दी थी. शादी के बाद से वे तातिपुड़ी में रहने भी लगे थे. इस बीच उषाश्री के नाना का निधन हो गया.
इसके बाद मंगम्मा के परिवार में संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद शुरू हो गया. मंगम्मा के पति और बेटों को हमेशा शिकायत रही कि वेंकैया ने उषाश्री के नाम अधिक संपत्ति कर दी. इस वजह से पित्तला और तीनों बेटों ने अदालत का दरवाजा भी खटखटाया था. इस संपत्ति को लेकर उषाश्री और पित्तला व उनके बेटों के बीच सालों तक अदालती लड़ाई चली. संपत्ति का विवाद गांव के पंचायत में भी पहुंचा, लड़ाई-झगड़े हुए, मामला दर्ज हुआ. लेकिन कोई परिणाम नहीं मिला.