खम्मम : तेलंगाना के खम्मम जिले में बुधवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की बैठक के दौरान हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. इस हादसे में चार अन्य घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि बैठक के दौरान आतिशबाजी के कारण पड़ोस की एक झोपड़ी में आग लग गई जिसकी वजह से रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से दो पार्टी कार्यकर्ताओं की मौत हो गई थी और आठ अन्य घायल हुए थे. यह घटना वायरा विधानसभा क्षेत्र के करपल्ली मंडल के चीमलपडु गांव में हुई. गुरुवार को घायलों में से और दो की मौत हो गई. इन दोनों को बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद ले जाया जा रहा था, और तभी उन्होंने दम तोड़ दिया. चिकित्सक ने बताया कि एक घायल व्यक्ति के दोनों पैर काटने पड़े हैं.
बीआरएस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने इस दु:खद घटना पर गहरा दु:ख और शोक व्यक्त किया है. बीआरएस अथमीया सम्मेलन में सिलेंडर विस्फोट में दो कार्यकर्ताओं के मौत और कई अन्य के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री ने खम्मम जिले के मंत्री पी. अजय और सांसद नागेश्वर राव को फोन पर बुलाया और विवरण के बारे में पूछताछ की. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि पार्टी के मृत कार्यकर्ताओं के शोक संतप्त परिवारों को हर प्रकार की सहायता दी जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को घायलों को बेहतर चिकित्सा प्रदान करने का निर्देश दिया. बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामा राव ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों और घायलों के परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया.