अहमदाबाद : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच को देखने गए दर्शकों को धमकी भरा मैसेज मिला है. खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा प्री-रिकॉर्डेड मैसेज में घर पर रहने, सुरक्षित रहने की धमकी दी गई थी. मामले की शिकायत के बाद अहमदाबाद सिटी क्राइम ब्रांच ने शिकायत दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है.
वहीं प्री-रिकॉर्डेड मैसेज के जरिये धमकी भरे संदेश मिलने के बाद भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों समेत स्टेडियम में आने वाले सभी दर्शकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही पूरे राज्य की पुलिस अलर्ट पर है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ मैच देखने के लिए अहमदाबाद के स्टेडियम में आने से पहले यह रिकॉर्डेड संदेश राज्य में कई भेजा गया था.
खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू की आवाज में रिकॉर्ड किए गए संदेश में उसके द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी कई बयान दिए गए हैं. गुजरात के लोगों को अंग्रेजी में भेजे गए संदेश में कहा गया है कि घर में रहें, सुरक्षित रहें. इस मैसेज को प्रदेश के विभिन्न जिलों के लोगों को फोन कर संदेश दिया गया है. अहमदाबाद सिटी क्राइम ब्रांच ने इस मैसेज को ट्रेस करने के साथ पड़ताल शुरू कर दी है. पता चला है कि यह मैसेज पाकिस्तान बेस खालिस्तानी ग्रुप के लोगों की साजिश है. यह मैसेज सोशल मीडिया के जरिए वायरल भी किया जा रहा है. इसके चलते पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है.