बठिंडा : जिले के डेरा सलामत पुरा की दीवार के बाहर एसएफजे की ओर से खालिस्तानी नारे लिखे गए हैं. लिखा गया है कि बदला लिया जाएगा, 26 जनवरी को पंजाब भारत से आजाद हो जाएगा. गौरतलब है कि 2007 में इसी डेरा में डेरा प्रमुख राम रहीम का स्वैग बनाया गया था। साथ ही एसएफजे पन्नू ने एक वीडियो जारी कर कहा कि गुरमीत राम रहीम और पंजाब सरकार, हरियाणा सरकार और यूपी सरकार से उन्हें बचाने वाली सरकारों से बदला लिया जाएगा.
डेरा सलामत पुरा की दीवार लिखा खालिस्तानी नारा - पंजाब डेरा सलामत पुरा न्यूज
जिले के डेरा सलामत पुरा की दीवार के बाहर एसएफजे की ओर से खालिस्तानी नारे लिखे गए हैं. लिखा गया है कि बदला लिया जाएगा, 26 जनवरी को पंजाब भारत से आजाद हो जाएगा.
एसएफजे पन्नू ने अपने वीडियो नें कहा कि 26 जनवरी को भारत से पंजाब को आजाद करवाएंगे. गुरमीत राम रहीम ओर उन की पुस्त पनाही करने वाले पंजाब, हरियाणा और यूपी सरकार सभी से बदला लिया जाएगा. जब तक सिख्खों के पास राज नहीं होता तब तक धर्म नहीं चलेगा. 1984 को याद करो जब हमने खालसा इंसाफ किया था. राम रहीम सुन लो हम रेफ रेंडम लिखने की बजाय रॉकेट भी चला सकते हैं. हम रेफरेंडम के हक में हैं लेकिन बेअदबी का हल खालिस्तान है.
पढ़ें: हिमाचल विधानसभा के बाहर खालिस्तानी झंडा लगाने वाला एक आरोपी पंजाब से गिरफ्तार