दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, दीवारों पर खालिस्तानी नारे - राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा रोकने धमकी

नए साल पर देश में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने की एक बार फिर से कोशिश की गई. पंजाब में एसएसपी कार्यालय की दीवार पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे गए. वहीं, राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा रोकने की धमकी दी गयी.

KHALISTAN Zindabad Graffiti At SSP Office Complex - Sri Muktsar Sahib
पंजाब में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, दीवारों पर खालिस्तानी नारे

By

Published : Jan 3, 2023, 1:55 PM IST

चंडीगढ़:नव वर्ष परपंजाब में एक बार फिरप्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने महौल बिगाड़ने की कोशिश की. संगठन की ओर से वीडियो जारी किया गया. साथ ही एसएसपी कार्यालय की दीवारों पर आपत्तिजनक बातें लिखी गयी. वहीं, कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा को पंजाब में रोकने की चेतावनी दी है.

नव वर्ष 2023 की पूर्व संध्या पर खालिस्तान समर्थित अभियान के साथ भारत की अखंडता को चुनौती देते हुए प्रतिबंधित अलगाववादी समूह 'सिख फॉर जस्टिस' (एसएफजे) ने पंजाब के सीएम मान के हेलीपैड पर बम रखने की भी बात कही. श्री मुक्तसर साहिब में अत्यधिक सुरक्षित एसएसपी कार्यालय की दीवारों पर आपत्तिजनक बातें लिखी. वहीं, वीडियो में भारत विरोधी नारे भी लगाए हुए सुना गया.

यह दूसरी बार है जब यहां इस तरह की हरकत की गई है. इससे पहले भी इन्हीं दिवारों पर इस तरह के नारे लिखे जाने का मामला सामने आया था. 1984 के सिख नरसंहार के अपराधियों को बचाने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहाराते हुए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को पंजाब में रोकने की चेतावनी दी है. बता दें कि जनवरी के दूसरे हफ्ते में 11 जनवरी 2023 को पंजाब में राहुल गांधी की यात्रा शुरू होने जा रही है. यह दूसरी बार राहुल गांधी को धमकी दी गई है. राहुल को चेतावनी दी गई है कि वह पंजाब की सड़कों पर चलकर दिखाएं. जो बम सीएम भगवंत मान के घर के पास पार्क में मिला था वो हेलीपैड पर भी मिल सकता था.

ये भी पढ़ें- 7C प्लस जेनरेशन 3 प्रोसेसर के साथ सैमसंग ने किफायती लैपटॉप पेश किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details