नई दिल्ली : पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (punjab vidhansabha chunav 2022) से पहले डॉ कुमार विश्वास के 'खालिस्तान' और केजरीवाल (kejriwal khalistan row) से जुड़े बयानों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया (khalistan kejriwal reply) है. कुमार विश्वास, राहुल-प्रियंका और पीएम मोदी के आरोपों के संबंध में केजरीवाल ने कहा कि तमाम बयान हास्यास्पद हैं. केजरीवाल ने कहा कि इसमें एक पैटर्न दिखता है. उन्होंने पंजाब के बठिंडा से एक वीडियो जारी कर कहा, 10 साल से एक आतंकवादी देश के खिलाफ साजिश कर रहा है, और अचानक उसका पता सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस के बजाय कवि को चलता है, ऐसा सोच कर ही हंसी आती है.
केजरीवाल ने कहा, उन्हें लगता है के दुनिया के सबसे स्वीट आतंकवादी होंगे, जो लोगों के लिए अस्पताल और स्कूल बनवाता है. उन्होंने कहा, संभवत: पहली बार ऐसा हुआ है कि पीएम मोदी ने राहुल गांधी की नकल की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बयान के बाद प्रधानमंत्री ने बयान दिया. इससे पहले एक कवि ने कविता सुनाई जिसका कोई आधार नहीं है.
कॉमेडी बनी देश की सुरक्षा !
केजरीवाल ने कहा, आरोप-प्रत्यारोप चलते रहेंगे लेकिन उन्हें चिंता इस बात की होती है कि इन लोगों ने देश की सुरक्षा को कॉमेडी बना दिया है. उन्होंने कहा कि 10 साल से कह रहे हैं कि दिल्ली का मुख्यमंत्री आतंकवादी है. तमाम एजेंसियों ने मेरे घर और दफ्तर पर छापेमारी कर ली, किसी एजेंसी को नहीं पता चला. एक दिन एक कवि ने कविता सुनाई तब देश के प्रधानमंत्री को अचानक समझ में आया, अरे बाप रे ! इतना बड़ा आतंकवादी मेरे ही शहर में रह रहा था, मुझे पता नहीं चला, भला हो उस कवि का कि उसने कविता दिख दी. वो कविता नहीं लिखता तो किसी को देश में पता ही नहीं चलता.
सरकारें क्या कर रही थीं ?
बकौल केजरीवाल, अगर 10 साल से केजरीवाल देश के दो टुकड़े करने और उसमें से एक का प्रधानमंत्री बनने का प्लान बना रहा है तो इसका मतलब मैं बहुत बड़ा आतंकवादी हो गया. उन्होंने सवाल किया, सारी सिक्योरिटी एजेंसी क्या कर रही थी. 10 साल में तीन साल कांग्रेस की सरकार थी, उन्होंने क्या किया, सो रहे थे वो लोग ? सात साल से केंद्र में बीजेपी की मोदी सरकार है. मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया ? सुरक्षा एजेंसियां क्या कर रही थीं, अभी तक ? उन्होंने कहा कि यह ऐसी हास्यास्पद बात है जिसे सुनकर ही हंसी आती है.
लोगों ने कहा- पीएम मोदी ने राहुल गांधी की नकल की
सीएम केजरीवाल ने कहा, पूरे मामले का सिक्वेंस देखें. सबसे पहले राहुल गांधी ने मेरे ऊपर आरोप लगाए, अगले दिन प्रधानमंत्री, प्रियंका गांधी और सुखबीर बादल ने उसी भाषा का प्रयोग कर मुझ पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, मुझसे कई लोगों ने कहा, राहुल गांधी के कुछ बोलने पर जनता विश्वास नहीं करती, लेकिन ऐसा कभी नहीं सोचा था कि एक दिन ऐसा आएगा जब पीएम मोदी भी राहुल गांधी की नकल करेंगे.
शुक्र हो उस कवि का जिसने इतना बड़ा आतंकवादी पकड़ा
उन्होंने कहा कि तमाम एजेंसियों ने मेरे घर और ऑफिस पर छापेमारी की. किसी को कुछ नहीं मिला. केजरीवाल ने कहा, एक दिन एक कवि ने खड़े होकर एक कविता सुनाई, उस कविता में उसने कहा कि सात साल पहले केजरीवाल ने मुझसे कहा था, देश के दो टुकड़े करेंगे. एक टुकड़े का पीएम तुम बन जाना, एक टुकड़े का मैं बन जाऊंगा. उसके बाद राहुल गांधी ने ये बात कही. प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी की स्पीच देखी, तब प्रधानमंत्री को समझ आया कि देश में इतना बड़ा आतंकवादी पनप रहा है. शुक्र हो उस कवि का जिसने इतना पड़ा आतंकवादी पकड़ लिया. इनकी सारी एजेंसी नहीं पकड़ पाई थीं. इन लोगों ने नौटंकी बना दी है. देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टियों के नेता देश की सुरक्षा का मजाक उड़ा रहे हैं.
राष्ट्रीय पार्टियों के नेता देश की सुरक्षा का मजाक उड़ा रहे
उन्होंने कहा कि तमाम एजेंसियों ने मेरे घर और ऑफिस पर छापेमारी की. किसी को कुछ नहीं मिला. केजरीवाल ने कहा, एक दिन एक कवि ने खड़े होकर एक कविता सुनाई, उस कविता में उसने कहा कि सात साल पहले केजरीवाल ने मुझसे कहा था, देश के दो टुकड़े करेंगे. एक टुकड़े का पीएम तुम बन जाना, एक टुकड़े का मैं बन जाऊंगा. उसके बाद राहुल गांधी ने ये बात कही. प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी की स्पीच देखी, तब प्रधानमंत्री को समझ आया कि देश में इतना बड़ा आतंकवादी पनप रहा है. शुक्र हो उस कवि का जिसने इतना पड़ा आतंकवादी पकड़ लिया. इनकी सारी एजेंसी नहीं पकड़ पाई थीं. इन लोगों ने नौटंकी बना दी है. देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टियों के नेता देश की सुरक्षा का मजाक उड़ा रहे हैं.
केजरीवाल से डरे भ्रष्टाचारी और चोर-लुटेरे
केजरीवाल ने कहा, उन्हें लगता है कि आतंकवादी दो किस्म के होते हैं. एक वो आतंकवादी होते हैं जो जनता में खौफ फैलाते हैं, दूसरे वो आतंकवादी होते हैं, जो भ्रष्टाचारियों के बीच खौफ फैलाते हैं. उन्होंने कहा, आज सारे भ्रष्टाचारी और चोर-लुटेरे इकट्ठे हो गए हैं. इनको केजरीवाल से डर लग रहा है. इन लोगों के लिए मैं आतंकवादी हूं. इनको रात में नींद नहीं आती, सोते हैं तो मैं सपने में आता हूं.