नई दिल्ली : 'रॉकी भाई' और केजीएफ-2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहे हैं. हिंदी बेल्ट में भी 'यश' नाम की आंधी चल रही है. हालत यह है कि फिल्म के हिंदी वर्जन ने 6 दिनों में 234.50 करोड़ की कुल कमाई कर ली है. केजीएफ: चैप्टर 2' के हिंदी वर्जन ने छठे दिन मंगलवार को 19 करोड़ की कमाई की. अब यह फिल्म अब 250 करोड़ के रेकॉर्ड कलेक्शन के करीब पहुंच गई है. ऐक्टर यश (actor Yash) स्टारर केजीएफ: चैप्टर 2 पांच दिनों में वर्ल्डवाइड (KGF box office) कमाई 625.12 करोड़ रुपये पहुंच गई है. बुधवार को फिल्म 250 करोड़ का कलेक्शन पार कर लेगी .
फिल्म के हिंदी वर्जन ने गुरुवार को 53.95 करोड़, शुक्रवार को 46.79 करोड़, शनिवार को 42.90 करोड़, रविवार को 50.35 करोड़, सोमवार को 25.57 करोड़ और मंगलवार को 19 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. फिल्म ‘केजीएफ 2’ हिंदी में सबसे तेज 200 करोड़ रुपये कमाई का फिल्म ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड पहले ही तोड़ चुकी है.
यश, प्रकाश राज, रवीना टंडन और संजय दत्त स्टारर केजीएफ-2 काफी इंतजार के बाद 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी. यह फिल्म दुनिया भर की 10 हजार स्क्रीन पर रिलीज हुई है, जिसमें नॉर्थ इंडिया में 4000 और साउथ में 2600 स्क्रीन भी शामिल है. ट्रेड एनालिस्ट पहले से ही उम्मीद जता रहे थे कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी, जो अब सच साबित हुई. Boxofficeindia.com के अनुसार यश और संजय दत्त स्टारर इस फिल्म ने सिर्फ एडवांस बुकिंग से लगभग 38 करोड़ रुपये कमा लिए थे.
रिपोर्टस के अनुसार, कन्नड़, हिंदी, तेलगू, तमिल, मलयालम में बनी केजीएफ-चैप्टर-2 दंगल, बाहुबली 2, आरआरआर, बजरंगी भाईजान, सीक्रेट सुपरस्टार, पीके, 2.0 और बाहुबली: द बिगिनिंग के बाद अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली नौवीं भारतीय फिल्म बन गई है. KGF 2 प्रशांत नील के निर्देशन में बनी केजीएफ-1 का सीक्वल है. उम्मीद जताई जा रही है कि केजीएफ फ्रेंचाइजीकी तीसरी फिल्म भी आ सकती है.
पढ़ें : 'केजीएफ' के निर्देशक ने फ्रेंचाइजी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का श्रेय यश को दिया