दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Maharashtra Politics : NCP की कमेटी ने शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर किया

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की आज एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में तय होना था कि एनसीपी का नया प्रमुख कौन होगा. लेकिन एनसीपी की कमीटी ने शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर कर दिया.

Maharashtra Politics
एनसीपी कार्यकर्तओं ने पवार के इस्तीफे के खिलाफ की नारेबाजी

By

Published : May 5, 2023, 10:44 AM IST

Updated : May 5, 2023, 12:26 PM IST

एनसीपी कार्यकर्तओं ने पवार के इस्तीफे के खिलाफ की नारेबाजी

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अगला प्रमुख कौन होगा इस पर फैसला आज होने की संभावना थी. इसको लेकर मुंबई में आज एक अहम बैठक हुई. जिसमें नसीपी की कमीटी ने शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर कर दिया. जानकारी के मुताबिक, NCP की कोर कमेटी ने पार्टी प्रमुख शरद पवार से पार्टी का नेतृत्व जारी रखने का अनुरोध करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की एक समिति आज सुबह 11 बजे शुरू हुई.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि देश के नेता शरद पवार जी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था जिसे एक मत से नामंजूर किया जाता है और हम उनसे विनती करते हैं कि वे पद पर कायम रहें और अपनी जिम्मेदारी निभाएं. हमने ये फैसले लिया है. उन्होंने कहा कि शरद पवार जी ने 2 मई को अचानक अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी. उन्होंने आगे की कार्रवाई के लिए और नए अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए पार्टी नेताओं की एक समिति नियुक्त की. आज हमने समिति की बैठक की.

उन्होंने कहा कि पवार साहब ने हमें बिना बताए फैसला ले लिया था. पार्टी कार्यकर्ताओं और नेता की सभी मांगों पर विचार करते हुए हमने आज बैठक की और समिति ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है. समिति सर्वसम्मति से इस इस्तीफे को खारिज करती है और हम उनसे पार्टी अध्यक्ष के पद पर बने रहने का अनुरोध करते हैं.

प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि मेरे सहित कई नेताओं ने पवार साहब से मुलाकात की और हमने उनसे लगातार अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया क्योंकि इस समय देश और पार्टी को उनकी जरूरत है. न केवल NCP नेताओं बल्कि पार्टी के अन्य नेताओं और प्रतिष्ठित हस्तियों ने भी उनसे पार्टी प्रमुख बने रहने का अनुरोध किया.

इससे पहले कयास लगाया जा रहा था कि राकांपा प्रमुख शरद पवार के शीर्ष पद से हटने की घोषणा के बाद नये अध्यक्ष के नाम की घोषणा होगी. समिति का गठन 82 वर्षीय पवार ने अपना उत्तराधिकारी चुनने के लिए किया था. इसमें अजित पवार, सुप्रिया सुले, पूर्व केंद्रीय नेता परफुल पटेल और छगन भुजबल शामिल हैं.

इससे पहले कुछ एनसीपी नेताओं ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया था कि बारामती से लोकसभा सांसद और पवार की बेटी सुप्रिया सुले पार्टी की राष्ट्रीय प्रमुख हो सकती हैं, जबकि अजीत पवार महाराष्ट्र इकाई की कमान मिलेगी. पार्टी नेताओं के अनुसार, राकांपा प्रमुख का पद पवार परिवार के भीतर ही रहने की संभावना है. क्योंकि बाहर से किसी को बागडोर देने से 1999 में गठित संगठन में दरार और सत्ता की लड़ाई हो सकती है.

पढ़ें : Maharashtra Politics: एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलने पहुंचे कार्यकर्ता, इस्तीफे पर पुनर्विचार करने का किया आग्रह

बता दें कि सुप्रीया सुले, तीन बार की लोकसभा सांसद हैं. उन्होंने खुद को एक प्रभावी सांसद के रूप में स्थापित किया है. उनके तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के साथ अच्छे संपर्क हैं. जबकि अजीत पवार की राज्य इकाई पर अच्छी पकड़ है. उन्हें व्यापक रूप से एक सक्षम प्रशासक के रूप में स्वीकार किया जाता है. इसके अलावा, इन नेताओं ने कहा कि अजीत पवार ने हाल ही में अपने मुख्यमंत्री के सपने के बारे में बात की थी, जबकि सुले ने हमेशा कहा है कि वह राष्ट्रीय राजनीति में ही रहना चाहती हैं.

राकांपा के वरिष्ठ नेता, नासिक में येओला के विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री छगन भुजबल ने कुछ दिनों पहले अपनी निजी राय व्यक्त करते हुए कहा था कि सुप्रिया को पार्टी की राष्ट्रीय जिम्मेदारी लेनी चाहिए और अजीत पवार को महाराष्ट्र में ध्यान केंद्रीत करना चाहिए. इससे पहले, शरद पवार ने गुरुवार को कहा कि पद छोड़ने का उनका फैसला पार्टी के भविष्य के लिए लिया गया है. हालांकि, पार्टी कार्यकर्ताओं का एक धड़ा लगातार शरद पवार से इस्तीफा वापस लेने की मांग कर रहा है.

पढ़ें : Maharashtra News : मुंबई को अलग करने के आरोपों पर पवार ने किताब में किया बड़ा खुलासा, मुश्किल में घिरा उद्धव गुट

पवार ने गुरुवार को कहा कि वह अगले कुछ दिनों में अंतिम निर्णय लेंगे. उन्होंने कहा कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं को समझते हैं. वह उनकी अवहेलना नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं. मुझे आप सभी के साथ अपनी योजनाओं पर चर्चा करनी चाहिए थी. आपको भरोसे में लेना चाहिए था. उन्होंने कहा कि लेकिन मुझे पता है कि आप मुझे (पार्टी प्रमुख के रूप में पद छोड़ने का) फैसला लेने की अनुमति नहीं देते.

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के बाहर के कुछ पार्टी सहयोगी इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को उनसे मिलेंगे. पवार ने कहा कि मैं एक या दो दिनों में अंतिम फैसला लूंगा. पवार के इतना कहते ही गुरुवार को वाईबी चव्हाण सेंटर के बाहर मौजूद कार्यकर्ता शोर मचाने लगे. पवार ने उन्हें शांत करने की कोशिश की. उस स्थान पर एकत्रित पार्टी कार्यकर्ताओं ने पवार से पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने का आग्रह किया और कहा कि उन्हें स्वयं अध्यक्ष पद पर बने रहना चाहिए.

पढ़ें : भावी राकांपा अध्यक्ष के चयन के लिए पवार की बनाई समिति की बैठक पांच मई को

कुछ कार्यकर्ताओं ने कहा कि कहा कि पवार को कम से कम 2024 तक पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए. पवार ने मंगलवार को एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था. उन्होंने 1999 में कांग्रेस से अलग होकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की स्थापना से की थी.

पढ़ें : Maharashtra politics: 'सामना' का दावा, शरद पवार ने जल्दबाजी में दिया इस्तीफा

Last Updated : May 5, 2023, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details