कोलकाता : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हुगली में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक गैंगस्टर माफिया है. हालांकि, उन्हें या तो जेल भेज दिया गया या कड़ी सजा दी गई. ममता बनर्जी को यह सब पता नहीं है. इसका कारण है कि उन्होंने जानने की कोशिश ही नहीं की. अगर वह समझना चाहतीं तो वह अपने किसी जनप्रतिनिधि को उत्तर प्रदेश भेज सकती थीं.
टीएमसी सरकार की विदाई तय : केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि टीएमसी सरकार की विदाई तय है. मौर्य ने हुगली में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पढ़ें और क्या कहा.
केशव प्रसाद मौर्य
पढ़ें-भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं को तृणमूल कांग्रेस ने बताया मीर जाफर
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पश्चिम बंगाल में उत्तर प्रदेश की तरह काम नहीं किया गया. यही कारण है कि टीएमसी सरकार की विदाई तय हो गई है. हालांकि, ममता दीदी को अब भी नहीं बख्शा जाएगा. चाहे वह अब सुधार की कोशिश भी करें, जनता उनके साथ नहीं जाएगी.
Last Updated : Dec 20, 2020, 9:51 PM IST