दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केशव मौर्या का सपा पर तीखा हमला, बोले-अखिलेश अपनी पार्टी का नाम रख लें 'जिन्नावादी' पार्टी

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला है. विधानसभा चुनावों की सरगर्मी के बीच मौर्या ने यहां तक कह दिया कि अखिलेश को अपना नाम बदलकर 'अखिलेश अली जिन्ना' व पार्टी का नाम 'जिन्नावादी पार्टी' रख लेना चाहिए. पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

Keshav
Keshav

By

Published : Nov 18, 2021, 2:39 AM IST

Updated : Nov 18, 2021, 6:52 AM IST

लखनऊ :यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संवाददाताओं से बात करते हुए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को अपना नाम 'अखिलेश अली जिन्ना' और अपनी पार्टी का नाम 'जिन्नावादी पार्टी' रख लेना चाहिए.

केशव मौर्या यहीं नहीं रुके और कहा कि इसके बावजूद न तो (मुहम्मद अली) जिन्ना और न ही अतीक अहमद या (मुख्तार) अंसारी उन्हें इस चुनाव में जीतने में मदद कर पाएंगे. डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

केशव मौर्या का सपा पर तीखा हमला (देखें वीडियो)

उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी बहुत बौखलाहट में है. वे (सपा) तीन चुनाव हार चुके हैं और चौथा हारने जा रहे हैं. जमीनी हकीकत हमें पता है क्योंकि हमारा संगठन बूथ तक है. डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी को भी यह बात पता है क्योंकि उनके पास गुंडे, अपराधी, माफिया हैं.

उन्होंने कहा कि अब तुष्टीकरण की राजनीति के कारण उनके साथ जिन्ना मियां भी आ गए. लेकिन कोई उनको चुनाव नहीं जिता पाएगा. उत्तर प्रदेश की जनता कमल खिलाई है. उसकी खूशबू, उसका सुगंध, उसका लाभ जनता को ईमानदारी के साथ मिल रहा है.

यह भी पढ़ें- 'हिंदू' धर्म का व 'हिंदुत्व' राजनीति का विचार है, दोनों को आपस में जोड़ना गलत : शशि थरूर

मौर्या ने कहा कि यहां गुंडागर्दी थी, माफियागिरी थी, उसका अंत हुआ है. जनता बहुत सुकून महसूस कर रही है. हम सब यही चाहते हैं कि सबके जीवन में खुशहाली हो.

Last Updated : Nov 18, 2021, 6:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details