दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओणम पर केरलवासियों ने 750 करोड़ रुपये की शराब पी - ओणम पर केरलवासियों ने 750 करोड़ रुपये की शराब पी

केरल में करीब पांच लाख लोग रोजाना शराब का सेवन करते हैं. राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार, इसमें से 1,043 महिलाओं सहित लगभग 83,851 लोग शराब के आदी हैं.

liquor
liquor

By

Published : Aug 23, 2021, 6:52 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल में शराब और बीयर के एकमात्र थोक व्यापारी के अनुसार, 10 दिवसीय ओणम उत्सव के दौरान केरल में रिकॉर्ड 750 करोड़ रुपये की शराब पी है. 10 दिवसीय ओणम उत्सव की अवधि रविवार को समाप्त हो गई. कुछ समय के लिए, केरल में दैनिक नए कोविड मामलों के 50 प्रतिशत से अधिक हैं और देश में सक्रिय मामलों की संख्या सबसे अधिक है. इसके बावजूद वैक्सीन प्रमाण पत्र से लैस लोग राज्य के 260 खुदरा दुकानों के सामने कतार में खड़े नजर आए.

यहां 70 प्रतिशत बिक्री खुदरा दुकानों के माध्यम से हुई, वहीं बार जो केवल बोतलों में आपूर्ति प्रदान कर सकते हैं, 30 प्रतिशत की बिक्री की. इस ओणम सीजन में राज्य सचिवालय के पास स्थित बेवको रिटेल आउटलेट में भी 1.04 करोड़ रुपये की सबसे अधिक दैनिक बिक्री दर्ज की गई और यह शुक्रवार को हुई, जिसमें कुल दैनिक बिक्री में 85 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ.

पहले के एक अध्ययन में राज्य में शराब उपयोगकर्ताओं की प्रोफाइल से पता चलता है कि राज्य की 3.34 करोड़ आबादी में से लगभग 32.9 लाख लोग शराब का सेवन करते हैं, जिसमें 29.8 लाख पुरुष और 3.1 लाख महिलाएं शामिल हैं.

पढ़ें :6 घंटे के लिए बनी सुहागन! फिर अपने ही हाथों से धोनी पड़ी मांग


केरल में करीब पांच लाख लोग रोजाना शराब का सेवन करते हैं. राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार, इसमें से 1,043 महिलाओं सहित लगभग 83,851 लोग शराब के आदी हैं.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details