तिरुवनंतपुरम:केरल में ओणम त्योहार (Onam Festival) का त्योहार बीते दिन ही समाप्त हुआ है, लेकिन ओणम के उतरदम दिवस (Uthardam Divas) (तिरुवोनम से पहले दिन, जो कि विशेष दिन होता है) पर शराब की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज हुई. अकेले बेवरेजेज कॉर्पोरेशन (बेवको) (Beverages Corporation) और कंज्यूमरफेड (Consumerfed) के आउटलेट के जरिए 117 करोड़ रुपये की शराब बेची गई. पुरदम दिवस पर बेवको ने 104 करोड़ रुपये की शराब बेची थी. बेवको के इतिहास में यह पहला मौका है, जब एक दिन की शराब की बिक्री 100 करोड़ को पार कर गई है.
पिछले साल पुरदम दिवस (purdam day) पर 78 करोड़ रुपये और उतरदम दिवस पर 85 करोड़ रुपये की शराब बेची गई थी. इसकी तुलना में इस बार शराब की बिक्री बहुत ज्यादा बढ़ी है. ओणम के महज एक हफ्ते में पूरे राज्य में 625 करोड़ रुपये की शराब बिक्री (Keralites chug down liquor worth Rs 625 crore) हुई है. यह राज्य के इतिहास में भी एक रिकॉर्ड है.