कोझिकोड :केरल के ऐतिहासिक शहर कोझिकोड को यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क में जगह दी गई है. कोझिकोड के अलावा ग्वालियर को यूनेस्को की दुनिया के 55 शहरों की सूची में शामिल किया गया है. यूनेस्को ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी घोषणा की. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि पर कोझिकोड और ग्वालियर को लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्र हमारी विविध सांस्कृतिक परंपराओं को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. वहीं केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी यूनेस्को की सूची में शामिल होने पर बधाई दी है.
विश्व शहर दिवस पर यूनेस्को महानिदेशक ऑड्रे अजोले द्वारा 55 शहर यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क (यूसीसीएन) में केरल के कोझिकोड को 'साहित्य' श्रेणी में इस सूची में शामिल किया गया है. वहीं मध्य प्रदेश के ग्वालियर ने 'संगीत' श्रेणी में इस प्रतिष्ठित सूची में जगह बनाई है. यूनेस्को द्वारा जारी बयान के अनुसार नए शहरों को अपनी विकास रणनीतियों के हिस्से के रूप में संस्कृति और रचनात्मकता का उपयोग करने तथा मानव केंद्रित शहरी नियोजन में नवीन प्रथाओं को प्रदर्शित करने के प्रति उनकी मजबूत प्रतिबद्धता के लिए इस सूची में शामिल किया गया है.