दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिकायतकर्ता पर ये क्या बोल गईं महिला आयोग की अध्यक्ष - जोसेफीन पर इस्तीफा देने का दबाव

घरेलू हिंसा की शिकार एक महिला शिकायतकर्ता पर कथित रूप से असंवेदनशील टिप्पणी करने पर केरल महिला आयोग की अध्यक्ष एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं.

एम सी जोसेफीन
एम सी जोसेफीन

By

Published : Jun 25, 2021, 8:00 AM IST

Updated : Jun 25, 2021, 9:13 AM IST

तिरुवनंतपुरम :केरल महिला आयोग की अध्यक्ष (Chairperson of Kerala Women Commission) एम सी जोसेफीन (mc josephine) एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं. इस बार उन्होंने घरेलू हिंसा की शिकार (domestic violence victim) एक शिकायतकर्ता पर कथित रूप से असंवेदनशील टिप्पणी (Allegedly insensitive remarks on complainant) की है.

इसके साथ ही जोसेफीन पर इस्तीफा देने का दबाव (Josephine pressured to resign) बढ़ गया है. वह बुधवार को एक मलयालम समाचार चैनल में एक कार्यक्रम में शमिल हुईं, जहां एक महिला ने बताया कि उसका पति और सास उसे परेशान करते हैं.

पढ़ें-तीन करोड़ परिवारों से संपर्क साधेगी कांग्रेस, महंगाई पर 17 जुलाई से राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन

महिला के कथन पर जोसेफीन ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. महिला के इनकार करने पर जोसेफीन ने गुस्से में प्रतिक्रिया दी और महिला से कहा कि पुलिस के पास नहीं गई तो 'भुगतो'.

मामले के उठने के बाद केरल महिला आयोग की अध्यक्ष एम सी जोसेफीन ने सफाई देते हुए कहा, मैंने यह नहीं कहा. ऐसी महिलाएं हैं, जो हमारी बात सुनने को तैयार नहीं हैं. हम महिलाओं को शिकायत दर्ज करने का सुझाव देते हैं, क्योंकि हम हर जगह नहीं पहुंच सकते हैं.

(भाषा)

Last Updated : Jun 25, 2021, 9:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details