दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

युवती ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पति और पुलिस को बताया जिम्मेदार

मृतक युवती ने सुसाइड नोट में कहा है कि अलुवा के एक पुलिस थाने में क्षेत्राधिकारी ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया था, जब वह अपने पिता के साथ अपना बयान देने के लिए वहां गई थी. घटना केरल के कोच्चि की है.

suicide
suicide

By

Published : Nov 23, 2021, 10:56 PM IST

कोच्चि : केरल के कोच्चि में लॉ(Law) की पढ़ाई कर रही 21 वर्षीय युवती ने यहां अलुवा स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक युवती ने सुसाइड नोट में इसके लिए अपने पति ससुराल वालों और एक पुलिस अधिकारी को जिम्मेदार ठहराया है.

मृतक युवती ने सुसाइड नोट में कहा कि अलुवा के एक पुलिस थाने में क्षेत्राधिकारी ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया था जब वह अपने पिता के साथ अपना बयान देने के लिए वहां गई थी. इस घटना ने राज्य में कोहराम मचा दिया है. हाल में दहेज उत्पीड़न को लेकर विस्माया मामले सहित कई महिलाओं द्वारा आत्महत्या करने की घटनाओं ने महिला सुरक्षा के मुद्दों को लेकर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है.

ये पढ़ें:केंद्रीय मंत्रिमंडल कल कृषि कानूनों को वापस लेने के विधेयकों को दे सकता है मंजूरी

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीसन ने आरोप लगाया कि पुलिस ने तत्काल मामले में पीड़िता के साथ दुर्व्यवहार किया. अलुवा ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक के कार्तिक ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

इस बीच अलुवा में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध मार्च निकाला. मृतक महिला की पहचान मोफिया परवीन के रूप में की गयी है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details