दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल की महिला को मिला 'अंतरराष्ट्रीय उद्यमी पुरस्कार' - संगीता अभ्यान

केरल की उद्यमी संगीता अभ्यान ने विश्व महिला उद्यमी पुरस्कार जीता है. वह 'ईडब्ल्यूईवर्ल्ड डॉट कॉम की मुख्य कार्यपालक अधिकारी हैं. यह पुरस्कार उन्हें अपने हथकरघा और हस्तशिल्प स्टार्टअप के प्रदर्शन के लिए मिला है.

Kerala Woman Entrepreneurs Award
केरल महिला उद्यमी पुरस्कार

By

Published : Aug 9, 2022, 5:13 PM IST

कोच्चि:केरल की उद्यमी संगीता अभ्यान ने जूनियर चैंबर इंटरनेशनल हांगकांग (जेसुआइएचके) द्वारा शुरू किया गया 'विश्व महिला उद्यमी' पुरस्कार जीता है. उन्हें यह पुरस्कार संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप अपने हथकरघा और हस्तशिल्प स्टार्टअप के प्रदर्शन के लिए दिया गया है.

आयोजकों के अनुसार, संगीता 'ईडब्ल्यूईवर्ल्ड डॉट कॉम' की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हैं. जेसीआईएच ने दुनियाभर की 225 से अधिक महिला उद्यमियों में से उनका चयन किया है. आयोजकों ने कहा, 'हांगकांग में सात अगस्त को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में ऑनलाइन मंच ईडब्ल्यूई को जेसीआईएचके पुरस्कार मिला.'

यह भी पढ़ें-IIT मद्रास के प्रोफेसर को सऊदी अरब का प्रतिष्ठित पुरस्कार, पानी को स्वच्छ करने की विकसित की तकनीक

समिति ने पाया कि संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों का अनुपालन करने में ईडब्ल्यूई बाकी प्रतियोगियों में आगे है और इसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन को रोकना भी है. यह स्टार्टअप दरअसल उन उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री कर रहा है, जो ग्रामीण केरल और राज्य से बाहर काम करने वाले पारंपरिक हथकरघा और हस्तशिल्प कामगारों को सशक्त बनाता हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details